DRDO Recruitment 2022: आरएसी नें साइंटिस्ट ‘बी’ के 630 पदों पर आवेदन के लिए की लिंक एक्टिवेट, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई 

Spread the love

DRDO Recruitment 2022: (DRDO Recruitment 2022 Registration link Activated) रिक्रूटमेंट एंड एसेस्मेंट सेंटर यानि आरएसी द्वारा साइंटिस्ट ‘बी’ के कुल 630 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया था। बता दें, कि नोटिफ़िकेशन जारी होनें के समय आरएसी द्वारा आवेदन की लिंक को एक्टिवेट नहीं किया गया था। इस लिंक को आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे एक्टिवेट कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 जुलाई 2022 तक आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकरी के लिए यहाँ पढ़ें…

DRDO Recruitment 2022: साइंटिस्ट ‘बी’ के 630 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

आपको जानकारी के लिए बता दें, ये नियुक्तियाँ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ओर्गेनाइज़ेशन (DRDO), डिपार्टमेंट ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी (DST) एवं एरोनोटिकल डेवलपमेंट एजन्सि (ADA) में कराई जाएंगी। ये प्रक्रिया डीआरडीओ में साइंटिस्ट ‘बी’ के 579 पदों पर, डीएसटी में साइंटिस्ट ‘बी’ के 8 तथा एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’ के 43 पदों नियुक्ति के लिए चलाई जा रही है। 

जानें किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को देना होगा कितना आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांगजन (पीडबल्यूडी) तथा महिला आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अनारक्षित (सामान्य), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) के पुरुष आवेदकों को 100 रु. का आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं। बता दें, कि जमा किया हुआ आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में रिफ़ंड या ट्रान्सफर नहीं किया  जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन – DRDO Recruitment 2022 Registration link Activated Apply Now!

अभ्यर्थी आवेदन के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएँ। 

2. यहाँ एडवरटाइज़मेंट सेक्शन में दिख रहे ‘ Advertisement No. 140 – Scientist ‘B’ Recruitment’ टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही ‘Recruitment of Scientists ‘B’ in DRDO/ADA/DST (579/43/8) vacancies’ टैब के अंदर दिख रही “Apply Online” की  लिंक पर क्लिक करें। 

4. नया पेज खुलेगा, यहाँ मोबाइल नं., ई-मेल आईडी तथा जन्मतिथि आदि दर्ज कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। 

5. जनरेट किए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

6. पूछी गई जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

7. आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरेक्ट लिंक के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं- 

Link to Apply Online for DRDO/DST/ADA Scientist ‘B’ Recruitment

ये भी पढ़ें-

Govt Exam Calendar for July 2022: इस माह में होनी हैं UPSC, SSC MTS समेत ये सारी परीक्षाएँ, जानें कौन-कौन सी परीक्षाएँ हैं इस लिस्ट में शामिल 


Spread the love

Leave a Comment