REET 2022: शिक्षण विधियों से REET परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब? अभी पढ़ें

Spread the love

Teaching Method Important Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के आयोजन में अब लगभग 15 दिन का समय शेष है ऐसे में बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको परीक्षा में काफी हेल्पफुल होंगे इसलिए इनका अभ्यास एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करें.

शिक्षण विधियों से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—REET level 1 and 2 2022 teaching method important question

प्रश्न:- निम्नलिखित में से सबसे अधिक प्रभावशाली शिक्षण साधन होगा ?

(1) चलचित्र

(2) प्रदर्शनिन

(3) व्याख्यान

(4) भ्रमण

Ans- 4

प्रश्न:- अनुकरण विधि रचना के लिए उपयुक्त है ? 

(1) प्रारंभिक स्तर पर 

(2) माध्यमिक स्तर पर

(3) उच्च स्तर पर। 

(4) कोई नही

Ans- 1

प्रश्न- निम्न में से प्राथमिक स्तर पर बच्चों के शिक्षण हेतु उपयुक्त नही मानी जाती है ?

(1) सहयोगात्मक अधिगम 

(2) व्याख्यान द्वारा स्पष्ट 

(3) निर्देशित खोज विधि 

(4) प्रदर्शन विधि

Ans- 2

प्रश्न – कौनसा गुण वस्तुनिष्ठ परीक्षण का नही है ?

(1) वैध 

(2) विश्वसनीय

(3) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का मापन 

(4) व्यक्तिनिष्ठ

Ans- 4

प्रश्न :-आकलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या होना चाहिए ? 

(1) रिपोर्ट कार्ड में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अंकित 

(2) विद्यार्थियों के लिए श्रेणी निश्चित करना

(3) विद्यार्थियों के प्राप्तांको के आधार पर उनको नामांकित करना

(4) सम्बन्धित अवधारणाओं के बारे में बच्चों की स्पष्टता तथा भ्रांतियों को समझना

Ans- 4

प्रश्न: – छात्र केंद्रित शिक्षाशास्त्र की क्या विशेषता है ?

(1) यंत्रवत याद करना

(2) केवल पाठ्यपुस्तको पर निर्भर होना

(3) बच्चों के अनुभवो को प्राथमिकता देना

(4) योग्यता के आधार पर विद्यार्थियों को नामांकित करना तथा वर्गीकरण करना

Ans- 3

प्रश्न – भाषा शिक्षा के अंतर्गत सुनने का अर्थ है ?

(1) ध्वनि संकेतो का श्रवण 

(2) बोधपूर्वक सुनना 

(3) ध्वनि संकेतो को द्वितीय में बदलना 

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 2

प्रश्न – आस्था, श्रध्दा, प्रेम, सहृदयता और संवेदन शीलता के गुण  शिक्षण के किस उद्देश्य के अंतर्गत आते है ? 

(1) रचना कार्यो में भौतिकता लाना 

(2) सदवृत्तियो का विकास करना 

(3) भाषा तत्व का ज्ञान प्राप्त करना 

(4) साहित्य का रसास्वादन करना

Ans- 2

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौनसी श्रव्य दृश्य सामग्री है ?

(1) वृत्त चित्र

(2) बुलेटिन

(3) चित्र विस्तारक यंत्र

(4) फ्लेनल बोर्ड

Ans- 1

प्रश्न- व्याकरणस्य शिक्षणे कोयम विधि – ? 

(1) निगमन विधि: 

(2) आगमन विधि : 

(3) आगमननिगमन विधिः 

(4) सूत्र विधि:

Ans- 3

प्रश्नः – अधिगम प्रतिफल का तातपर्य है ?

(1) पाठ्यसामग्री में संशोधन 

(2) अध्यापक के व्यवहार के परिवर्तन

(3) बालक के व्यवहार में होने वाला परिवर्तन

(4) परीक्षा उपयोगी प्रविधियों में परिवर्तन

Ans- 3

प्रश्न- शिक्षणसूत्र विद्यते – ?

(1) सरलात् कठिनम प्रति 

(2) कठिनात कठिनम प्रति

(3) कठिनात सरलम प्रति

(4) सरलात सरलम प्रति

Ans- 1

प्रश्न:- यूरिस्टिक विधि का केंद्रीय सिद्धान्त निम्न में से कौनसा है ? 

(1) अनुभवो से सीखना

(2) परिश्रम से सीखना

(3) स्वयं करके सीखना

(4) अनुशासित रहते हुवे सीखना

Ans- 3

प्रश्न-उदाहरणानि प्रस्तुय नियमस्य कथनम, इति क: विधि: -?

(1) सूत्र विधि: 

(2) निगमन विधि:

(3) व्याख्या विधि: 

(4) आगमन विधि:

Ans- 4

Read more:

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन सवालों को हल कर, परखें रीट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Important Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment