DSSSB Exam Schedule: DSSSB की आगामी परीक्षाओं का शैड्यूल जारी, यहाँ जानें किस दिन होनी है कौनसी परीक्षा

DSSSB Exam Schedule: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानि DSSSB नें आगामी दिनों में आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं का शैड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बता दें, बोर्ड द्वारा आगामी दिनों में डीटीसी मैनेजर तथा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएँ आयोजित कराई जानी है। बोर्ड द्वारा किस दिन कौनसी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, इसका विवरण जारी किए गए परीक्षा शैड्यूल में दिया गया है। परीक्षा का पूरा शैड्यूल जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानि DSSSB द्वारा विभिन्न राज्य-स्तरीय चयन परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती हैं। बोर्ड द्वारा इन चयन परीक्षाओं के माध्यम से दिल्ली नेशनल कैपिटल टेरीटरी (NCT) सरकार के विभागों तथा स्वायत निकायों के विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाती है। 

यहाँ जानें परीक्षा का पूरा शैड्यूल– 

परीक्षा की तिथिदिन पद का नामविभाग का नामकुल शिफ्ट
31 अक्टूबर 2022सोमवारमैनेजर (ट्रेफिक)दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशनIII शिफ्ट

3 नवंबर 2022

गुरुवार
पीजीटी संस्कृत (महिला)पीजीटी उर्दू (पुरुष)पीजीटी उर्दू (महिला)
डाइरेक्टॉरेट ऑफ एजुकेशन

II शिफ्ट
4 नवंबर 2022शुक्रवारमैनेजर (आईटी)दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशनI शिफ्ट

21 नवंबर 2022

सोमवार
पीजीटी संगीत (पुरुष)पीजीटी कम्प्युटर साइन्स (पुरुष)पीजीटी कम्प्युटर साइन्स (महिला)
डाइरेक्टॉरेट ऑफ एजुकेशन

II शिफ्ट

अभ्यर्थी ये परीक्षा शैड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इन परीक्षाओं से संबन्धित विस्तृत जानकारी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि अभ्यर्थी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

CTET CDP Learning Disorders: सीटेट परीक्षा में ‘अधिगम अक्षमता’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

UPSSSC PET: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े एक से 2 सवाल है, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Leave a Comment