REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 23 और 24 जुलाई को होगा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल

Education Psychology Model MCQ for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसका आयोजन आगामी जुलाई माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाना है परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है  तभी बेहतर अंको की सफलता अर्जित की जा सकेगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जाना प्रैक्टिस सेट और विगत वर्ष में पूछे गए सवालों को आपके साथ शेयर कर रहे हैं आज के इस आर्टिकल में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Education Psychology Model MCQ for REET level 1 And 2 Exam 2022

प्रश्न -पूजा सेकंड ग्रेड की तैयारी कर रही है, उसी दौरान उसके REET का परिणाम आ जाता है तथा वह असफल हो जाती है वह दुखी होकर तैयारी बंद कर देती है, क्लार्क हल के अनुसार उसे आवश्यकता है

A. अभिप्रेरणा (Motivation)

B. भोजन (food)

C. असफलता (Failure) 

D. पुनर्बलन (Rehabilitation) 

Ans- D

प्रश्न -एक विकलांग बालक (Disabled child) अत्यधिक परिश्रम करके कक्षा में प्रथम आने का प्रयास करता है, इसे किस प्रतिरक्षक प्रणाली में रखेंगे –

A पुष्टिकरण

B प्रक्षेपण

C प्रतिगमन

D क्षति पूर्ति

Ans- D

प्रश्न – ‘समायोजन व्यक्ति और उसके वातावरण में असंतुलन का उल्लेख करता है’ यह परिभाषा किसने दी है?

A बोरिंग

B ऑल पोर्ट

C गुड

D गेट्स व अन्य

Ans- D

प्रश्न – एक छोटा बालक जब गणित के प्रश्नों को हल करता है तो वह कौन सा सिद्धांत प्रयोग में लाता है ?

A.सूझबूझ का सिद्धांत

B. प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत

C. अंत:दृष्टि का सिद्धांत

D. शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत

Ans -B.

प्रश्न -व्यक्ति द्वारा जब किसी वस्तु को देखकर या स्पर्श पर ज्ञान प्राप्त किया जाता है तो वह सीखना कहलाता है ?

A. करके सीखना

B. सादृश्यात्मक सीखना

C. ज्ञानात्मक सीखना 

D. प्रत्यक्षात्मक सीखना

Ans – d

प्रश्न -मनुष्य के शरीर की चालक शक्ति कहलाती है?

A. इच्छा

B. अभिप्रेरणा

C. व्यक्तित्व

D. तनाव

Ans – B

प्रश्न – जो बालक जीवन में अत्यधिक सफलता की इच्छा रखते हैं उनमें कौन सी अभिप्रेरणा पाई जाती है?

A. उद्दीपन अभिप्रेरणा

B. विरोधी अभिप्रेरणा

C. उपलब्धि अभिप्रेरणा 

D. इनमें कोई नहीं

Ans- C

प्रश्न – किसी अरुचिकर कार्य को संपन्न कराने हेतु शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को किस प्रकार अभिप्रेरित करना चाहिए?

A. पिटाई का डर दिखाकर

B. परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर

C. घर पर शिकायत का भय दिखाकर 

D. छात्र को समय-समय पर सफलता व प्रगति का ज्ञान देकर

Ans- D

प्रश्न – एक व्यक्ति यह निश्चय नहीं कर पाता है कि द्वितीय श्रेणी परीक्षा व तृतीय श्रेणी परीक्षा में से कौन-सी श्रेष्ठ है ? भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार ऐसा व्यक्तित्व होगा?

A. रजोगुणी

B. तमोगुणी

C. सतोगुणी

D. कर्मगुणी

Ans- A

प्रश्न -विषय का तात्कालिक ज्ञान व्यक्ति को नहीं होता किंतु प्रयास द्वारा प्रत्यास्मरण कर उसे चेतना में लाया जा सकता है यह स्थिति मन के किस स्तर से संबंधित है?

A चेतन भाग

B अचेतन भाग

C अर्द्धचेतन भाग ।

D इनमें से कोई नहीं

Ans- C

प्रश्न – किशोरावस्था में बालक अधिकांशत अपने ही रूप पर मोहित हो जाता है, फ्रायड ने इस भावना को कहा-

A मूल प्रवृत्ति

B नार्सिसिज्म

C अट्रेक्शन

D भ्रम

Ans- B

प्रश्न -प्रक्षेपी विधियों से मापन किया जाता है-

A केवल चेतन मन का

B. अर्द्धचेतन व चेतन मन का

C.अर्द्धचेतन व अचेतन मन का

D. केवल अचेतन मन का

Ans- C

Read more:

REET 2022: जुलाई में होने वाली रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण शिक्षा मनोविज्ञान के यह प्रश्न, अभी पढ़ें!

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET Education Psychology Model MCQ for REET 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

1 thought on “REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 23 और 24 जुलाई को होगा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल”

Leave a Comment