EVS NCERT Based Practice Set: शिक्षक के रूप में नौकरी करना अच्छे कैरियर विकल्पों में से एक माना जाता है इसीलिए प्रतिवर्ष लाखों युवा विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं यदि बात की जाए सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट की परीक्षा की जिसमें शिक्षक बनने की चाह लेकर अनेकों अभ्यर्थी शामिल होते हैं यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम इस वर्ष आयोजित की जाने वाली तो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं सीटेट और बिहार टेट में ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको ध्यान पूर्वक एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा से पूर्व करें एनसीईआरटी आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों का अभ्यास—EVS NCERT Based Practice Set for CTET / Bihar TET Exam 2022
Q.1 पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन सा है?/3. Which is the main source of energy in the ecosystem?
A. कवक
B. सूर्य का प्रकाश
C. शैवाल
D. प्रोटीन
Ans. B
Q.2 भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?/4.What is the national Tree of India?
A. आम
B. बरगद
C. अशोक
D. सेब
Ans. B
Q.3 उस कीट का नाम बताएं जिसके पास एंटीना और शेल होता है?/5. Name the insect that has Antenna and shell?
A. तितली
B. मच्छर
C. मधुमक्खी
D. घोघा
Ans. D
Q.4 कौन सा कीट रक्त चूसता है?/6. Which Insects sucks the blood?
A. जोक
B. मच्छर
C. खटमल
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
Q.5 निम्न में से कौन सा कीट हानिकारक है?/Which of the following insects are harmful?
A. मच्छर
B. दीमक
C. जोक
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
Q.6 राजाजी नेशनल पार्क किस लिए प्रसिद्ध है?11. Rajaji National Park is Famous for:
A. हाथी
B. बाघ
C हिरन
D. शेर
Ans. A
Q.7 निम्न में से कौन सी परियोजना गुजरात में स्थित है?15. Which of the following project situated in Gujarat?
A. प्रोजेक्ट टाइगर (बाघ परियोजना)
B. गिर शेर परियोजना
C. क्रोकोडाइल कन्जर्वेशन प्रोजेक्ट
D. हाथी परियोजना
Ans. B
Q.8 नीचे दिए गए विकल्पों में से किस प्रकार के जीव है जो गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा में पाए जाते हैं?12. Which type of Fauna found in Ganga – Brahmaputra Delta?
A. कछुए
B. मगरमच्छ
C. घरिआल
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
Q.8 विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है?13. When is World Wildlife Day celebrated?
A. 3 मार्च
B. 3 जून
C. 3 अक्टूबर
D. 3 सितम्बर
Ans. A
Q.9 कौन सी चिड़िया पतो को बुन के अपना घोंसला बनाती है ?8. Which bird makes its nest by sewing leaves?
A. गौरैया
B. दर्जिन चिड़िया
C. गिध
D. फाख्ता
Ans. B
Q.10 किस पेड़ की जड़ें उसकी टहनियों से निकलती हैं?/ 7. Which tree has its roots from its twigs?
A. पीपल
B. बरगद
C. आम का पेड
D. जामुन
Ans. B
Q.11 गौरैया का जीवन काल क्या है?14. What is the life span of Sparrow?
A. 3 वर्ष
B. 5 वर्ष
C. 2 वर्ष
D. 8 वर्ष
Ans. A
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS NCERT based practice set) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |