super TET Exam 2022 Child Psychology प्रैक्टिस सेट 1: बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

MCQ on Child Psychology for super TET: किसी भी एक एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है तभी सफलता अर्जित की जा सकती है शिक्षक की नौकरी पाने की चाह लेकर प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले 10 अंक के ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) से संबंधित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको आगामी परीक्षा में सहायक हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा जल्द होगी आयोजित, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल—Child Psychology Questions for Super TET Exam 2022

1. “विकास एवं क्रमिक परिवर्तनों की श्रृंखला है, जिसके फलस्वरूप नवीन योग्यताओं एवं विशेषताओं का जन्म होता है” उपरोक्त परिभाषा किसने दी है

(a) हरलॉक

(b) मुनरो

(c) वुडवर्थ

(d) गेसेल

Ans.a

2. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित है

(a) द साइकोलॉजी ऑफ मोरल डेवलेपमेण्ट कोहलबर्ग 

(b) लैग्वेंज एण्ड थॉट ऑफ ए चाइल्ड पियाजे

(c) लैग्वेंज एण्ड थॉट वाइगोत्स्की 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

3. वैयक्तिक विभिन्नता के अध्ययन का जनक किसे माना जाता है 

(a) मेण्डेल

(b) स्किनर

(c) फ्रांसिस गाल्टन

(d) टाइलर को

Ans.c

4.निम्न में से कौन-कौन से कारक विकास को प्रभावित करते है –

(a) आयु

(b) लिंग

(c) वंशानुक्रम

(d) सभी

Ans.d

5. अधिगम स्थानान्तरण के सिद्धान्तों के जोड़े सुमेलित करें

(a) सामान्यीकरण का सिद्धान्त – चार्ल्स जुड

(b) सामान्य अवयव का सिर. – थार्नडाइक

(c) आरोपण का सिद्धान्त. – कोहलर

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

6. अधिगम मनोविज्ञान का जनक कौन है

(a) थॉर्नडाइक

(b) स्किनर

(c) पॉवलाव

(d) हर्मन एविंगहॉस

Ans.d

7. अधिगम का वह वक्र जिससे सिखने के गति शुरू में तेज और बाद में धीमी हो जाता है

(a) उन्नतोदर वक

(b ) नतोदर वक

(c) मिश्रित व

(d) सरल वक

Ans.a

8. वैयक्तिक विभिन्नता के प्रमुख स्त्रोत क्या है?

(a) वातावरण

(b) वंशानुकम

(c) दोनों

(d) दोनों से नहीं

Ans.c

19.वह मनोवैज्ञानिक जिससे अधिगम मे पुनर्बलन शब्द प्रयोग किये बिना पुनर्बलन की तरफ इशारा किया है

(a) थार्नडाइक

(b) स्किनर

(c) पावलाव

(d ) हल

Ans.c

10. अधिगम के लिए उचित वातावरण का सृजन कैसे संभव है ?

(a) पूर्व ज्ञान से जोड़कर

(b) रूचि को ध्यान में रखकर

(c) प्रेरित करके

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

11. अगर पूर्व का अधिगम बाद के अधिगम के सहायक न हो तो यह कैसा स्थानान्तरण होगा?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) शून्य

(d) क्षैतिज

Ans.c

12.अधिगम के पठार पर कौन-सा कथन सत्य है 

(a) पठार अधिगम में रूकावट दिखाता है न कि समाप्ति

(b ) पठार लगातार अधिगमों में संभव नहीं होता

(c) पठार का अधिगम में बनना एक सामान्य प्रक्रिया है 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

13. गेस्टाल्ट शब्द किस भाषा से है

(a) ग्रीक

(b) जर्मन

(c) लैटिन

(d) अंग्रेजी

Ans.b

14. निम्न में स्किनर के सिद्धान्त का नाम कौन-सा है

(a) सकिय अनुकूलन

(b) वैयक्तिक अनुकूलन

(c) सबलीकृत अनुकिया

(d) अनुकिया- उद्दीपक (RS) सिद्धान्त

Ans.d

15. कुर्ट लेविन के सिद्धान्त के नाम बताइये 

(a) क्षेत्र सिद्धान्त

(b ) तलरूप सिद्धान्त

(c) दोनों

(d) दोनों नहीं

Ans.c

Read more:-

SUPER TET 2022 Bal Manovigyan MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से 10 अंक के सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 CDP Score Booster MCQ: बाल विकास से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’  विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on Child Psychology for super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment