CTET 2022: EVS के NCERT पर आधारित इन सवालों से करें, दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

CTET EVS NCERT Based Question: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022) के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह परीक्षा दिसंबर माह में CBT मोड में आयोजित की जाएगी जिसके आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैआपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है

यदि आप भी दिसंबर माह में होने वाली इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा की तैयारी के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम (CTET EVS NCERT Based Question) से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (EVS) के महत्वपूर्ण सवाल—EVS NCERT Based Practice Question for CTET Exam 2022

Q1. किसी बीमारी के निम्नलिखित लक्षणों पर विचार कीजिए –

1. इसमें कंपकंपी के साथ बुखार आता है। 

2. इसमें बार-बार पसीना आता है।

3. इसकी दवाई एक पेड़ की छाल से बनती है।

4. यह रोग मच्छर से होता है।

उपरोक्त लक्षण किस बीमारी से संबंधित है?

(a) डेंगू

(b) मलेरिया

(c) चिकुनगुनिया

(d) मियादी बुखार

Ans- b

Q2.हरी पत्तेदार सब्जियों, गुड़ आंवला आदि में कौन – सा  खनिज पदार्थ प्रचुर मात्र में पाया जाता है? / Which  mineral substance is found in abundance in green leafy vegetables, jaggery, amla etc.?

(a) आयोडनी / iodine 

(b) कैल्शियम / Calcium

(c) लौह / iron

(d) सोडियम / sodium 

Ans- c

Q3.  सांप अपने शिकार को / Snake…… its prey

(a) काटकर खाता है। / eats by cutting

(b) चीर कर खाता है। / eat by tearing

(c) पूरा निगल लोता है। / swallows whole

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- c 

Q4. पीलिया, पोलियो, आंत्र ज्वर रोग कैसे फैलते हैं?

(a) मच्छरों से / by mosquitoes

(b) दूषित जल एवं भोजन से / through contaminated water and food

(c) मक्खियों से / by flies

(d) कृमियों से / by worms

Ans- b 

Q5. टैपियोका कहां पाया जाता है?/ where is tapioca found

(a) केरल / kerala 

(b) महाराष्ट्र / maharashtra 

(c)  मध्य प्रदेश / Madhya pradesh 

(d) गुजरात / gujarat

Ans- a 

Q6. प्रोटीन क्यों आवश्यक है? / Why is protein necessary? 

(a) बीमारियों से बचने के लिए / to keep away from diseases

(b) शरीर की वृद्धि के लिए / For the growth of body

(c) शरीर को ऊर्जा देने के लिए / To provide energy 

(d) उपरोक्त सभी / all of these

Ans- b 

Q7.विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है? / Which disease is caused due to deficiency of vitamin A?

(a) स्कर्वी / Scurvy 

(b) घेंघा/ Goitre 

(c) एनीमिया / Anemia

(d) रतौंधी / Night blindness 

Ans- d

Q8. निम्न में से किस बीमारी के लिए DPT का टीका दिया जाता है?/ for which disease DPT vaccine is injected?

(a) टेटनस / Tetanus

(b) काली खांसी / whooping cough 

(c) डिप्थीरिया / Diphtheria 

(d) उपरोक्त सभी / all

Ans- d

Q9. लिंग-ह- फेन क्या है ?/ What is ling-hu-fen?

(a) भोजन /food

(b) नृत्य / Dance 

(c) लोकला / Folk art

(d) प्रसिद्ध धार्मिक स्थल / Famous Pilgrimage

Ans- a

Q10. निम्न में से क्या हीनताजन्य रोगों से बचाव के लिए थोड़ी मात्र में आवश्यक होते हैं? / Which of the /followings are required in small quantity and are necessary to prevent deficiency diseases?

(a) वसा / Fat 

(b) खनिज / Minerals 

(c) विटामिन / Vitamins 

(d) उपरोक्त सभी / all of these

Ans- c

Q 11.निम्न में से कौन बीज है? / Which of the following is a seed?

 (a) चावल / Rice 

(b) सौंफ / Fennel 

(c) काली मिर्च / Black pepper 

(d) सभी / all of these

Ans- d 

Q 12. निम्न में से कौन कोई पोषक तत्व प्रदान नहीं करता परन्तु फिर भी हमारे भोजन का अभिन्न घटक है? / Which of the following does not provide a nutrient but still is a component of food? 

(a) प्रोटीन / Protein 

(b) विटामिन / Vitamins

(c) जल / Water 

(d) रूक्षांश / Roughage 

Ans- d

Q 13. निम्न में से किसके फूल और फल खाये जाते हैं? / The flower and fruit of which of the following is eaten?

(a) प्याज / Onion

(b) मूली / Radish

(c) केला / Banana

(d) मेथी  / Fenugreek

Ans- c 

Q 14.निम्न में भूनकर एवं उबालकर खाये जाने वाले खाद्य पदार्थ हैं? / Which of the following group is eaten by roasting and boiling?

(a) शकरकन्द, आलू, मक्का / sweet potato, potato, Maize

(b) अण्डा, मूली, मूंगफली / Egg, radish, groundnut

(c) चना, मेथी, सरसों / Gram, fenugreek, mustard 

(d) टमाटर, गाजर, चना / Tomato, carrot, gram

Ans- a

Q 15.किस मच्छर के काटने से डेंगू एवं चिकुनगुनिया होता है?/The bite of which mosquito causes Dengue and chikungunya ?

(a) एनोफिलिज / Anopheles

(b) एडिज / Aedes

(c) क्यूलेक्स / Culex 

(d) इसमें से कोई नहीं / none of these

Ans- b

Read more:

CTET 2022 Big Update: सीटीईटी परीक्षा का शॉर्ट नोटिफ़िकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द, दिसंबर में होगी परीक्षा

CTET EXAM 2022 CDP Question Series: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल करें, जाने! सीटेट में CDP से पूछे जाने वाले सवालों का लेवल

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment