CTET 2022 EVS Practice Set 2: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को सॉल्व कर, जाने! कितनी है आपकी तैयारी

Spread the love

EVS Practice Set 2 For CTET 2022: सीबीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022) जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा शिक्षण को कैरियर विकल्प के रूप में सेलेक्ट करने वाले देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं इसी से क्वालीफाई करने के बाद प्राप्त स्कोरकार्ड आजीवन मान्य होता है जिसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यदि आप भी इस वर्ष परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया.

 इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए  पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए अभी से शुरू कर देना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे, आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में, अभी पढ़े—EVS practice MCQ question for CTET exam 2022

1. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है?

(a) पूर्वी क्षेत्र

(b) केन्द्रीय क्षेत्र

(c) विन्ध्य क्षेत्र 

(d) बुंदेलखंड क्षेत्र

Ans- d

2. भारत में गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान लगभग है –

(a) 30%

(b) 31%

(c) 32% 

(d) 33%

Ans- c

3. निम्नलिखित फसलों में से कौन एक भारत में प्रमुख खाद्यान्न है –

(a) गेहूं

(b) चावल

(c) मक्का

(d) दालें

Ans- b

4. एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य कर सकता है?

(a) नील हरित शैवाल

(b) राइजोबियम

(c) कवकमूलक कवक 

(d) एजेटोबैक्टर

Ans- a 

5. ‘पूसा सिंधु गंगा’ एक प्रजाति है –

(a) गेहूं की

(b) धान की

(c) मसूर की 

(d) चना की

Ans- a

6. संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन-सी है ?

(a) संसद का सत्र आहूत करना

(b) संसद का सत्रावसान करना ।

(c) संसद की बैठक स्थगित करना । 

(d) अध्यादेश जारी करना ।

Ans- d 

7.राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक –

(a) विधायी शक्ति है

(b) न्यायिक शक्ति है 

(c) कार्यपालिका शक्ति है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

8. किस लोक सभा का कार्यकाल लगभग 6 वर्ष का था ?

(a) पांचवीं लोक सभा 

(b) सातवीं लोक सभा

(c) नौवीं लोक सभा

(d) ग्यारहवीं लोक सभा

Ans- a

9. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?

(a) लिली थॉमस बनाम भारत संघ 

(b) नंदिनी सुंदर बनाम छत्तीसगढ़ राज्य 

(c) नमित शर्मा बनाम भारत संघ 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c

10. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है?

(a) अनुच्छेद 137

(b) अनुच्छेद 130

(c) अनुच्छेद 139

(d) अनुच्छेद 138

Ans- a

11. फॉसिल ईधन (जीवाश्मी ईंधन ) पेट्रोल को संपूरित करने के लिए किण्वन द्वारा प्राप्त जीवोर्जा स्त्रोत है

(a) डीजल

(b) मेथेन

(c) केरोसिन

(d) एथेनॉल

Ans- d

12. फ्रक्टोज को क्या कहा जाता है?

(a) चुकंदर शर्करा

(b) फल शर्करा

(c) गन्ना शर्करा

(d) अंगूर शर्करा

Ans- b

13. चाय की पत्तियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण उद्दीपक है –

(a) ब्रूसीन 

(b) कैफीन

(c) फेनिल- ऐलानिन

(d) थीन

Ans- b

14. एक कीट के कितने पैर होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

Ans- d 

15. मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्त्राव को रोक देती है। इसका कारण है –

(a) विलायकीयन

(b) इमल्शन

(c) अपोहन

(d) स्कंदन

Ans- d

Read more:

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ रोचक और अटपटे सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS Practice Set 1: पर्यावरण अध्ययन (EVS) से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्न, यहां पढ़िए

इस आर्टिकल में हमने सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन (EVS Practice Set 2 For CTET 2022) महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment