CTET 2021: (EVS for CTET Exam) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से आयोजित की जा रही है। शिक्षक बनने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं परीक्षार्थी अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्री-एडमिट कार्ड में प्राप्त कर पाएंगे, जबकि परीक्षा केंद्र की जानकारी मूल एडमिट कार्ड में दी जाएगी जो उम्मीदवार के परीक्षा तिथि के 2 दिन पहले जारी होगा।
सीटीईटी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम रोजाना CTET परीक्षा हेतु रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम सीटीईटी पेपर 1 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं (EVS for CTET Exam) जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के सवाल- EVS Practice set for CTET Exam 2021
Q1. कजरी मेला कहां पर लगता है ?
a) मिर्जापुर
b) भदोही
c) महोबा
d) कौशांबी
Ans-(c)
Q2. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है –
a) 1.5%
b) 2%
c) 2.4%
d) 2.8 %
Ans-(c)
Q3. ‘परामनी क्रांति’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
a) भिंडी उत्पादन
b) कपास उत्पादन
c) केसर उत्पादन
d) फल और शहद उत्पादन
Ans-(a)
Q4. हम जब किसी जीव के वातावरण के आधार पर जैव विविधता का मापन करते हैं, तो वह कहलाता है ?
a) अल्फा मापन
b) बीटा मापन
c) गामा मापन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
5.भारत सरकार किस प्रबलता की ध्वनि को प्रदूषण मानती है ?
a) 40 डेसीबल
b) 50 डेसीबल
c) 60 डेसीबल
d) 70 डेसीबल
Ans-(c)
Q6.हाथी परियोजना भारत में कब प्रारंभ की गई ?
a) 1972
b) 1973
c) 1987
d) 1992
Ans-(d)
Q7.जल में घुलनशील विटामिन है –
a) A
b) B
c) D
d) E
Ans-(B)
Q8.एथरोक्लोसिस नामक बीमारी किसकी अधिकता के कारण होती है ?
a) वसा
b) प्रोटीन
c) विटामिन्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
Q9.उत्तर भारत का वरदान किस नदी को कहा जाता है ?
a) गंगा नदी
b) नील नदी
c) कोसी नदी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा परितंत्र में अकार्बनिक कारक है –
a) कार्बोहाइड्रेट्स
b) प्रोटीन
c) मृदा
d) हुमस
Ans-(c)
ये भी पढ़ें…
यहा हमने CTET परीक्षा के लिए paryavaran adhyayan practice Questions का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |