CTET EXAM 2022: सीटेट परीक्षा में EVS के अंतर्गत भारत के राष्ट्रीय उद्यान से 1 से 2 सवाल जरूर पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

CTET EVS National Park Related MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई के द्वारा दिसंबर माह में किया जाना है जिसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार देश के उन लाखों युवाओं को बेसब्री से है जो केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हुए हैं, उम्मीद की जा रही है इस माह के अंत तक नोटिफिकेशन हमें देखने को मिल सकेगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड पर किया जाएगा यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘भारत के अभयारण्य’ से जुड़े कुछ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख अभयारण्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET 2022 EVS National Park Related MCQ

1. गिर शेर परियोजना अवस्थित हैं ।

(a) गुजरात में

(b) महाराष्ट्र मे

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) मध्य प्रदेश में

Ans- a 

2. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है ।

(a) पश्चिम बंगाल में

(b) गुजरात में

(c) राजस्थान में

(d) असम में

Ans- c 

3. प्रोजेक्ट टाइगर ‘भारत में प्रारम्भ किया गया था –

(a) 1972 में 

(b) 1973 में 

(c) 1981 में 

(d) 1985 में 

Ans- b 

 4. ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है ।

(a) जम्मू – कश्मीर में

(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) सिक्किम में

(d) उत्तराखण्ड में

Ans- d

5. गिर वन्य जीव अभयारण्य’ निम्न में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है ?

(a) हाथी

(b ) सॉप

(c) गैंडा 

(d) शेर

Ans- d 

 6. किस राज्य में गिर राष्ट्रीय पार्क  स्थित है ?

(a) राजस्थान में

(b) गुजरात में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में

Ans- b 

7. असोम का प्रसिद्ध ‘ एक सींग वाले गैण्डे’ वाला वन्य जीव अभयारण्य कौन सा है ?

(a) मानस

(b) काजीरंगा

(c) गिर जंगल

(d) कान्हा किसली

Ans- b 

8. निम्नलिखित में से किस जनपद में चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है ?

(a) लखीमपुर खीरी

(b) चन्दौली

(c) लखनऊ

(d) वाराणसी

Ans- b

9. पूर्व में किस राष्ट्रीय उद्यान को हेली राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता था ?

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है –

(a) बाघ के लिए

(b) भालू के लिए

(c) एक सींग वाला गैंडा के लिए

(d) हंगुल के लिए

Ans- c

11. कौन सा राज्य टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है ?

(a) राजस्थान

(b) पश्चिम बंगाल

(c) गुजरात

(d) मध्य प्रदेश

Ans- d

12. राजस्थान राज्य का पक्षी अभयारण्य किस जिले में स्थित है ?

(a) सवाई माधोपुर

(b) अलवर

(c) भरतपुर

(d) उदयपुर

Ans- c 

13. डचिगम राष्ट्रीय उद्यान है।

(a) हिमाचल प्रदेश में

(b) जम्मू एवं कश्मीर में

(c) तमिलनाडु में

(d) सिक्किम में

Ans- b 

14. शान्त घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है, स्थित –

(a) जम्मू कश्मीर में

(b) तमिलनाडु में

(c) पश्चिम बंगाल में

(d ) केरल में

Ans- d

15. भारत में कहाँ सींग युक्त गैंडा मिलता है ?

(a) गुजरात

(b) असम 

(c) कर्नाटक

(d) केरल

Ans- b

Read more:

CTET 2022 EVS NCERT Set 9: ईवीएस में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत जानवरों, वनस्पति और जीव जंतुओं से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment