UPSSSC PET March & April Month Current Affairs: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन यूपीएसएसएससी इस वर्ष अक्टूबर माह के 15 व 16 तारीख को आयोजित करने जा रहा है। जो कि ओफलाइन मोड पर आधारित रहेगी, जिसमे अभ्यर्थियों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा मे 37 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले है अगर आप इस परीक्षा मे शामिल होने वाले है तो इस लेख मे परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित समसमयिकी से पूछे जाने वाले प्रश्नों के संग्रह (UPSSSC PET March & April Month Current Affairs) लेकर आए है। अतः यह सवाल परीक्षा मे पूछे जा सकते है, जिनका अध्ययन आप परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम के लिए एक नजर अवश्य पढे ले।
करंट अफेयर्स के ऐसे ही सवाल PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—current affair question based on March and April month for UPSSSC PET exam 2022
Q.1 भारत सरकार ने आप्रवासन बीजा पंजीकरण ट्रेकिंग (IVERT) योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है ?
The government of India has approved the continuation of the Immigration Visa Registration Tracking (IVFRT) scheme.
a. जनवरी 2024
b. फरवरी 2025
c. मार्च 2026
d. अप्रैल 2027
Ans- c
Q.2 अभी हाल ही में किस देश में पौधे से निर्मित पहली कोविड वैक्सीन बनायी गयी है ?
Recently in which country the first plant-made covid vaccine has been made?
a. फ्रांस / France
b. जर्मनी / Germany
c. भारत / India
d. कनाडा / Canada
Ans- d
Q.3 निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘मेरी पालिसी मेरे हाथ’ पहल शुरू की है ?
Who among the following has started the ‘Meri Policy, Mere Haath’ initiative?
a. नवीन पटनायक / Navin Patnayak
b. नरेंद्र तोमर / Narendra Tomar
c. नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
d. अमित शाह / Amit Shah
Ans- b
Q.4 राष्ट्रीय विज्ञान निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
National Science Day is celebrated on which of the following day?
a. 24 फरवरी
b. 25 फरवरी
c. 27 फरवरी
d. 28 फरवरी
Ans- d
Q.5 अभी हाल ही में किसे सेबी का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
Who has been appointed as the chief of SEBI recently?
a. मनोज तिवारी / Manoj Tiwari
b. अजय त्यागी / Ajay Tyagi
c. माधवी पुरी बुच / Madhavi Puri Buch
d. ओमप्रकाश चौटाला / Omprakash Chautala
Ans- c
Q.6 निम्नलिखित में से किसने मैक्सिकन ओपन 2022 का खिताब जीता है ?
Who among the following has won the title of Mexican Open 2022?
a. रोजर फेडरर / Roger Federer
b. राफेल नडाल / Rafael Nadal
c. कैमरन नोरी / Camron Nori
d. डेनियल मेदवेदेव / Daniel Medvedev
Ans- b
0.7 निम्नलिखित में से किस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयन्ती मनाई जाती है ?
On which of the following day is the birth anniversary of former Prime Minister Morarji Desai celebrated?
a. 26 फरवरी
b. 27 फरवरी
c. 28 फरवरी
d. 1 मार्च
Ans- c
Q.8 निम्नलिखित में से किसने मनरेगा के लिए लोकपाल ऐप को लॉन्च किया है?
Who among the following has launched Lokpal App for MGNREGA?
a. अमृता चौहान / Amrita Chauhan
b. अमित शाह / Amit Shah
c. नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
d. गिरिराज सिंह / Giriraj Singh
Ans- d
Q.9 1 से 7 मार्च 2022 तक जन औषधि दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। इस जन औषधि दिवस का थीम (विषय) क्या है?
Jan Aushadhi Diwas week will be celebrated from Ist to 7th March 2022. What is the theme of this Jan Aushadhi Diwas?
a. जन औषधि जन उपयोगी
b. जन उपयोगी जन औषधि
c. सुरक्षा संयम सम्मान
d. इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q.10 फीफा और यू.ई.एफ.ए. ने हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय फुटबॉल क्लब व टीम को प्रतिबंधित कर दिया है?
FIFA and UEFA Which country’s national football club and team has recently been banned?
a. युक्रेन / Ukraine
b. अमेरिका / America
c. जापान / Japan
d. रूस / Russia
Ans- d
Q.11 किस मंत्रालय ने विशेष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया है ?
Which ministry has decided to organize a special International Women’s Day week?
a. पंचायती राज्य मंत्रालय Ministry of Panchayati Raj
b. रक्षा मंत्रालय / Ministry of Defence
c. महिला और बाल विकास मंत्रालय / Ministry of Women and Child Development
d. विदेश मंत्रालय / Foreign Ministry
Ans- c
Q.12 शून्य भेदभाव दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Zero Discrimination Day is observed on which day?
a. 28 फरवरी / 28 February
b. 27 फरवरी / 27 February
c. 1 मार्च / I March
d. 2 मार्च / 2 March
हाल ही में सन्नी रामाधीन का निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
Recently Sunny Ramadhin passed away. To which field did he belong?
a. खेल / Sports
b. संगीत / Song
c. राजनीति / Politics
d. पत्रकार / Journalist
Ans- a
Q.13 हाल ही में सन्नी रामाधीन का निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
Recently Sunny Ramadhin passed away. To which field did he belong?
a. खेल / Sports
b. संगीत / Song
c. राजनीति / Politics
d. पत्रकार / Journalist
Ans- a
Q.14 पूजा जात्यान पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में ————– पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
Pooja Jatyan became the first Indian to win a ———- medal at the Para Archery World Championships.
a. रजत / Silver
b. स्वर्ण / Gold
c. कांस्य / Bronze
d. प्लेटिनम / Platinum
Ans- a
Q.15 एलजी कप आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?
Where was the LG Cup Ice Hockey Championship 2022 organized?
a. लेह / Leh
b. द्रास / Dras
c. कारगिल / Kargil
d. मनाली / Manali
Ans- a
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘करंट अफेयर’ से जुड़े (UPSSSC PET March & April Month Current Affairs) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।