GATE Registration Deadline: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी यानि आईआईटी द्वारा ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में आवेदन के लिए प्रक्रिया अभी जारी है। इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन से वंचित रह गए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर 2022 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा के फ़ॉर्म में संशोधन की अंतिम तारीख़ 20 अक्टूबर रखी गई है। परीक्षा में आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें, आईआईटी द्वारा यह परीक्षा अभ्यर्थी के विभिन्न इंजीनियरिंग तथा विज्ञान विषयों के ज्ञान के मापन के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी तथा 12 फरवरी 2022 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा का स्कोरकार्ड कई पीएसयू जैसे GAIL, HP तथा Oil के साथ ही साथ DRDO जैसे सुप्रसिद्ध संगठन में भी उपयोग किया जा सकता है।
जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले अभ्यर्थी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रहे ‘Login’ सेक्शन पर जाएँ।
3. यदि न्यू यूज़र हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन करें तथा लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं)
4. लॉगिन पेज परे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें तथा लॉगिन करें।
5. आवेदन फॉर्म ओपन होगा, इसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
6. फॉर्म को रिव्यू करें।
7. फॉर्म को लोक करें तथा आवेदन शुल्क जमा करें।
8. फॉर्म को डाउनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Read More: