UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में 37 लाख से अधिक प्रतियोगियों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, भारत के लोक नृत्य के इन सवालों से, 1 से 2 नंबर पक्के करें

Spread the love

Questions on Folk Dances of India for PET EXAM:अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाना है बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रुप ‘सी’ लेवल के विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए PET परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, देखा जाए तो पिछले वर्ष इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या लगभग 20 लाख के करीब थी किंतु इस वर्ष 37 लाख से भी अधिक युवाओं ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं.

यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो, यहां हम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं आज के आर्टिकल में हमने ‘भारत के प्रमुख लोक नृत्य’ से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्नों को शेयर किया है जिन्हें परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें.

PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, भारत के ‘लोक नृत्य’ के इन सवालों को जरूर पढ़ ले—general awareness question on folk dance of India for UPSSSC PET exam 2022

Q1: छउ नृत्य किस राज्य का प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तेलंगाना

D) कश्मीर

Ans- A

Q2: दुमहल नृत्य किस राज्य का प्रचलित है ? 

A) गोवा

B) गुजरात

C) तेलंगाना

D) कश्मीर

Ans- D 

Q3 राउत नाच किस राज्य का लोकनृत्य है ?

A) केरल

B) ओडिशा

C) तमिलनाडु

D) छत्तीसगढ़

Ans- D

Q4: कौनसा शास्त्रीय नृत्य नहीं है ?

A) कथकली नृत्य

B) मणिपुरी नृत्य

C) भरतनाट्यम नृत्य

D) गरबा नृत्य

Ans- D 

Q5: ‘गिद्दा’ किस राज्य का लोक नृत्य है?

A) पंजाब

B) उत्तर प्रदेश

C) असम

D) महाराष्ट्र

Ans- A 

Q6 : Gotipua किस राज्य का नृत्य है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- D 

Q7: मंदारी नृत्य किस राज्य का नृत्य है ?

A) झारखंड

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- A 

Q: घूमर (Ghoomar ) …….. का लोकप्रिय नृत्य है ? 

A) पंजाब

B) हिमाचल प्रदेश

C) राजस्थान

D) जम्मू-कश्मीर

Ans- C 

Q9 : Sangeet Natak Academy के अनुसार भारत में कितने शास्त्रीय नृत्य है ?

A) 10

B) 5

C) 8

D) 9

Ans- C

Q10 : Gomira mask dance किस राज्य में प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) ओडिशा

Ans- A

Q11 : शास्त्रीय नृत्य कथकली किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) केरल

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q12 : शास्त्रीय नृत्य कथक किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) उत्तर प्रदेश

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q13 : गरबा नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है ?

A) केरल 

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- B 

Q14 : ढालो डांस किस राज्य में प्रचलित है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) गोआ

D) ओडिशा

Ans- C

Q10 : Gomira mask dance किस राज्य में प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) ओडिशा

Ans- A

Q11 : शास्त्रीय नृत्य कथकली किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) केरल

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q12 : शास्त्रीय नृत्य कथक किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) उत्तर प्रदेश

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q13 : गरबा नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है ?

A) केरल 

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- B 

Q14 : ढालो डांस किस राज्य में प्रचलित है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) गोआ

D) ओडिशा

Ans- C

Q15 : Bardo Chham नृत्य किस राज्य का प्रचलित नृत्य है ?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- A

Read more:

UPSSSC प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व भारत के ‘पर्यटन स्थल’ से जुड़े इन जरूरी सवालों को, एक नजर जरूर पढ़ें

UPSSSC PET EXAM 2022: भारत की प्रमुख नदी घाटियों से जुड़े ऐसे सवाल, जो यूपी पीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) के लिए यहां हमने भारत के प्रमुख लोक नृत्य (Questions on Folk Dances of India for PET EXAM) पर आधारित प्रश्नों को सांझा किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment