SSC CHSL Tier 1 EXAM 2022: एसएससी एग्जाम में GA से पूछे जाने वाले बेहद रोचक सवाल’ जो परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं’ अभी पढ़े

Spread the love

GA Practice MCQ for SSC CHSL Exam: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेबल tier1 परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 24 मई से 10 जून तक ऑनलाइन CBT मोड पर किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से अनेकों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं अभी तक की सभी shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार अभी तक की सभी shift  में पूछे जा रहे प्रश्नों का लेबल इजी to मॉडरेट लेवल का है यदि आने वाली shift में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद (GA Practice MCQ for SSC CHSL Exam

) महत्वपूर्ण है इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पहले इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

एसएससी CHSL एग्जाम में जनरल अवेयरनेस (GA) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—general awareness expected question answer for SSC CHSL Tier 1 Exam 2022

Q. बीबी का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था ?/ Bibi Ka Maqbara was built by whom?

(a) हुमायूँ / Humayun

(b) आजम शाह / azam shah

(c) बाबर / Babar

(d) औरंगजेब / Aurangzeb

Ans- d

Q. पृथ्वीराज चौहान के जीवन का वर्णन करने वाला महाकाव्य “पृथ्वीराज रासो” किसके द्वारा लिखा गया था?/ Who wrote the epic “Prithviraj Raso” describing the life of Prithviraj Chauhan?

(a) वीर सिरोजा / Veer Siroja

(b) चन्द बरदाई / Chand Bardai

(c) मिर्जा उम्मेद / Mirza Umaid

(d) नूर फतेह / Noor Fateh

Ans- b

Q. पृथ्वीराज चौहान ने……….से विवाह किया था। वह उसके शत्रु जयचंद गढ़वाल की पुत्री थी।/Prithviraj Chauhan was married to………. She was the daughter of his enemy Jaichand Garhwal.

(a) कृष्णवती / Krishnavati

(b) पूर्वावती / Purvavati

(c) सोम्युकता / Samyukta

(d) सौम्यावती / Soumyavati

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण के स्रोत बिंदु के उदाहरण नहीं है ?

(a) तेल रिफाइनरी अपशिष्ट जल / oil refinery waste water

(b) जेट इंजन से ध्वनि / jet engine sound

(c) वनाग्नि से वायु प्रदूषण / air pollution from forest fires

(d) वर्षा जल संचयन में मिश्रित प्रदूषक / Mixed pollutants in rainwater harvesting

Ans- d

Q. सियाचिन ग्लेशियर पर विवाद निम्नलिखित में से किसके बीच है ?/Between whom is the dispute over the Siachen Glacier?

(a) भारत और चीन / India and China

(b) भारत और अफगानिस्तान / India and Afghanistan

(c) भारत और पाकिस्तान / India and Pakistan

(d) भारत और नेपाल / India and Nepal

Ans- c

Q. तुइरिआल हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है ?/ In which state is the Tuirial Hydropower Project located?

(a) केरल / Kerala

(b) मिजोरम / Mizoram

(c) नागालैंड / Nagaland

(d) असम / Assam

Ans- b

Q. समुद्र की चौड़ी प्रवेशिका जो आम तौर पर अवतल आकार की होती है, उसे किस नाम से जाना जाता है ?/ The wide entrance of the sea, which is generally concave in shape, is known as ?

(a) जलसन्धि / Strait

(b) ध्वनि / Sound

(c) खाड़ी / Bay

(d) फ्योर्ड / Fjord

Ans- c

Q. एक व्यक्ति को सार्वजनिक कार्यालय के स्वामित्व जिसका उसे अधिकार नहीं है को रोकने के लिए उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस रिट को जारी करते हैं ?

(a) उत्प्रेषण लेख

(b) परमादेश

(c) निषेधाज्ञा

(d) अधिकार – पृच्छा

Ans- d

Q. नीति आयोग का गठन निम्नलिखित में से किस संगठन के स्थान पर किया गया है ?/ NITI Aayog has been constituted in place of which of the following organizations?

(a) योजना आयोग / Planning Commission

(b) आईआरडीए / IRDA

(c) दूरसंचार विभाग Department of Telecommunications

(d) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग / Department of Information Technology

Ans- a

Q. भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है ?/How many fundamental rights are mentioned in the Indian Constitution?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से कौनसा से अनुच्छेद को आपातकाल के समय भी निलंबित नहीं किया जा सकता ?

(a) अनुच्छेद 19 / Article 19

(b) अनुच्छेद 20 और 21 / Article 20 and 21

(c) अनुच्छेद 22 और 23 / Article 22 and 23

(d) अनुच्छेद 24 और 25 / Article 24-and-25

Ans- b

Read more:

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: Tier 1 एग्जाम की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पुरस्कार और सम्मान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न, अभी पढ़ें!

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से सम्बंधित प्रश्न, परीक्षा हाल में जाने से पहले, पढ़ लें ये सवाल


Spread the love

Leave a Comment