UPSSSC PET General Studies Quiz: एग्जाम हॉल में जाते जाते सामान्य अध्ययन के इन जरूरी सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

General Studies Quiz for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के आयोजन का समय करीब आ चुका है जिसमें लाखों युवा सरकारी विभाग में नौकरी पाने की चाल में शामिल होने वाले हैं, बता दें कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 3700000 अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें PET परीक्षा में देखने को मिलेगी. यदि आप भी 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां दिए गए सामान्य अध्ययन (General Studies Quiz for UPSSSC PET Exam) के जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे.

सामान्य अध्ययन के बेहद स्कोरिंग सवाल जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है—general studies most repeated question and answer for UPSSSC PET exam

1. निम्नलिखित में से किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?

 In which of the following ways Indian citizenship can be acquired?

a) जन्म/ Birth

b) पंजीकरण/ Registration 

c) वंशानुगत/ Hereditary

d) ये सभी/ All these

Ans- d 

2. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

The longest river in the world is?

a) नील/ Nile

b) गंगा /Ganga

c) अमेजन/ Amazon 

d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans- a

3. भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है ? 

What is the article related to the abolition of untouchability of the Indian Constitution?

a) अनुच्छेद 22

b) अनुच्छेद 12

c) अनुच्छेद 17

d) अनुच्छेद 18

Ans- c

4. RNA का प्राथमिक कार्य होता है ?

 What is the primary function of RNA?

a) प्रकाश संश्लेषण/ photosynthesis

b) प्रोटीन संश्लेषण/ protein synthesis

c) प्रतिकृति बनाना/ replicating

d) अनुवाद करना/ translate

Ans- b 

5. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ? 

Which is the highest rainfall district of Bihar?

a) पटना/ Patna

b) किशनगंज/ Kishanganj

c) दरभंगा/ Darbhanga

d) भागलपुर/ Bhagalpur

Ans- b 

6. किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना ‘वंदे मातरम्’ ?

‘Vande Mataram’ became the top song of which Indian movement?

a) स्वदेशी आंदोलन/ Swadeshi Movement

b) असहयोग आंदोलन /Non-cooperation Movement

c) चम्पारण/ Champaran

d) इनमें से कोई नहीं /None of these

Ans- a

7. राइबोजोम्स होते हैं ? 

Are there ribosomes?

a) डी.एन.ए./ DNA

b) आर. एन. ए./ RNA 

c) प्रोटीन्स/ Proteins

d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans- b

8. किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता है ? 

Which river is known as ‘Sorrow of China’?

a) आमुर/ Amur

b) ह्वांगहो/ Hwangho

c) साल्वीन/ Salvin

d) यांग्स -क्यांग/ Yangs-kyang

Ans- b 

9. बिहार के किस जिले में “डोलामाइट” खनिज पाया जाता है ?

 In which district of Bihar “Dolamite” mineral is found?

a) गया/ Gaya

b) पटना/ Patna

c) सारण/ Saran

d) भोजपुर/ Bhojpur

Ans- d 

10. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

 When was the Ghadar Party established?

a) 1907 में

b) 1913 में

c) 1917 में

d) 1932 में

Ans- b 

11. ‘सुजाता’ किस पशु की प्रजाति है ?

‘Sujata’ is a species of which animal?

a) गाय/ Cow

b) बकरी/ Goat

c) भेंड़/ Sheep

d) इनमें से कोई नहीं /None of these

Ans- a 

12. कौन-सा खगोलीय पिण्ड ‘रात की रानी’ कहलाता है ?

 Which celestial body is called ‘Queen of Night’?

a) बृहस्पति/ Jupiter

b) प्लूटो/ Pluto 

c) चन्द्रमा /Moon

d) मंगल/ Mars

Ans- c 

13. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई ?

 In which year was the first Regional Rural Bank established?

a) 1947 में 

b) 1975 में 

c) 1950 में 

d) 1995 में  

Ans- b 

14. समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ? 

The highest salinity of sea water is found in?

a) 17%

b) 35%

c) 28%

d) 30%

Ans- b 

15. ‘थारपारकर’ किस पशु की नस्ल है ?

Tharparkar is a breed of which animal?

a) गाय/ Cow

b) भैंस/ Buffalo

c) बकरी/ Goat

d) भेड़/ Sheep

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022: कल आयोजित होगी यूपीटीईटी परीक्षा, सफलता हासिल करने के लिए करंट अफेयर के यह टॉपिक जरूर पढ़ कर जाएं

UPSSSC PET Exam 2022: यूपी में बाढ़ हुई विकराल, PET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग

Leave a Comment