UPSSSC PET Exam 2022: यूपी में बाढ़ हुई विकराल, PET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग

Spread the love

UPSSSC PET 2022 Update (Flood in UP): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आगामी 15 तथा 16 अक्टूबर को प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा (PET) आयोजित की जानी है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, परंतु प्रदेश के अधिकतर जिलों में 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते 18 जिलों में 25  लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अभ्यर्थी PET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बाढ़ के चलते सड़क रास्ते बंद हो गए हैं तथा कई ट्रेन भी रद्द हुई हैं, ऐसे में परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अभ्यर्थियों के लिए संभव नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल भागों में बारिश का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है जिसमें बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच सबसे अधिक प्रभावित हैं। यदि बाढ़ के हालात सामान्य नहीं होते हैं तो बाढ़ से घिरे जनपदों के हजारों बेरोजगार अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे, इसीलिए अभ्यर्थियों द्वारा सरकार से परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Read More: UPSSC PET Exam Day Guidelines: परीक्षा से आधा घंटा पहले बंद हो जाएंगे गेट, इन बातों का रखें ध्यान वरना नहीं मिलेगा प्रवेश, जान लें नई गाइडलाइन

सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी कर रहे हैं परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिसके चलते PET परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं तथा आवागमन की सुविधाएं स्थगित है जिसके चलते अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना आसान नहीं होगा। लिहाजा अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार तथा आयोग को टैग करते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं अभ्यर्थी-

37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन

यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PET का आयोजन किया जा रहा है। पिछली बार जहां 17 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे तो वहीं इस बार 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने PET परीक्षा के लिए अपने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं ऐसे में सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन कराना आयोग तथा प्रदेश सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-


Spread the love

Leave a Comment