UP PET 2022 GK/GS Final Revision MCQ: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

GK/GS Final Revision MCQ For UP PET: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम समय शेष बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस एक रणनीति के तहत जल्द से जल्द पूरा करते हुए रिवीजन पर अधिक फोकस करना बेहद आवश्यक है साथ ही मॉक टेस्ट का भी अभ्यास जरूर करें, ताकि अच्छे अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके. बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के ग्रुप ‘C’ लेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करने का मौका मिलेगा. इस आर्टिकल में हम GK के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो एग्जाम के पैटर्न पर आधारित हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जीके/जीएस के सवाल, यहां पढ़िए—GK/GS final revision MCQ question for UPSSSC PET exam 2022

1. निम्न में से किस दिन विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है?

 World Coconut Day is celebrated on which of the following days?

(a) 1 सितंबर

(b) 2 सितंबर

(c) 3 सितंबर

(d) 4 सितंबर

Ans- b 

2. एआईएफए के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ?

Who has been appointed as the new President of AIFA?

(a) बाइचुंग भूटिया / Bichung Bhutia 

(b) कल्याण चौबे / Kalyan Chaube

(c) सुनेल क्षेत्री / Sunil Kshetri

(d) अंकित त्रिपाठी / Ankit Tripathi

Ans- b 

3. इस वर्ष (2022) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से कितने व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा ?

How many persons will be honored with Ramon Magsaysay Award this year (2022)?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans- c 

4. निम्न में से किसकी याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है?

In whose memory Teacher’s Day is celebrated? 

(a) अब्दुल कलाम आजाद / Abdul Kalam Azad 

(b) अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad

(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन / Sarvpalli Radhakrishnan

(d) अटल बिहारी वाजपेयी / Atal Bihari Vajpeyee

Ans- c 

5. निम्न में किस स्थान पर भारत का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य स्थापित किया जाएगा ?

At which of the following places India’s first Night Sky Sanctuary will be established?

(a) कोहिमा / Kohima

(b) लद्दाख / Laddakh

(c) नई दिल्ली / New Delhi

(d) वारंगल / Warangal

Ans- b 

6. निम्न में से किसने मलेशिया शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?

Who among the following has won the gold medal in the Malaysia Chess Competition? 

(a) मोनिका झा / Monika Jha 

(b) अनीता जायसवाल / Anita Jaaiswal 

(c) अनिष्का बियानी / Anishka Biyani

(d) श्रुति कुमारी / Shruti Kumari

Ans- c 

7. निम्न में से किसने 2022 डच F1 ग्रान्ड प्रिक्स का खिताब अपनी नाम किया ?

Who among the following has won the 2022 Dutch F1 Grand Prix title?

(a) चार्ल्स लेक्लर / Charles Leqlar

(b) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton M

(c) जॉर्ज रसेल / George Russel

(d) मैक्स वर्सटापन / Max Verstappen

Ans- d 

8. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू और कश्मीर को विशेष संवैधानिक स्थिति प्राप्त है?

Under which article of Constitution does Jammu and Kashmir enjoys special constitutional position?

(a) Article-356

(b) Article-124

(c) Article-170 

(d) Article-370

Ans- d 

9. 2004 में चुनी गई लोकसभा है

The Lok Sabha which was elected in 2004 is

(a) The 12th Lok Sabha / 12वीं लोकसभा 

(b) The 13th Lok Sabha / 13वीं लोकसभा

(c) The 14th Lok Sabha / 14वीं लोकसभा

(d) The 11th Lok Sabha / 11वीं लोकसभा

Ans- c 

10. भारत का योजना आयोग है –

The Planning Commission of India is

(a) A constitutional body / एक संवैधानिक निकाय

(b) An independent and autonomous body / एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय

(c) Statutory body / सांविधिक निकाय 

(d) A non-statutory body / एक गैर-सांविधिक निकाय

Ans- d 

11. मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी की जाती हैं –

The writs for the enforcement of Fundamental Rights are issued by

(a) The Parliament / संसद  

(b) The President / राष्ट्रपति

(c) The Supreme Court / सर्वोच्च न्यायालाय  

(d) The Election Commission / चुनाव आयोग 

Ans- c 

12. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों के लिए एक विशेषता है?

Which of the following is a feature to both the Indian Federation and the American Federation?

(a) A single citizenship / एक ही नागरिकता

(b) Dual judiciary / दोहरी न्यायपालिका

(c) Three Lists in the Constitution / संविधान में तीन सूचियाँ  

(d) A Federal Supreme Court to interpret the Constitution/ एक संघीय सुप्रीम कोर्ट संविधान की व्याख्या करने के लिए

Ans- d 

13. निम्नलिखित में से कौन भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक उपकरण नहीं है?

Which of the following is not a tool of legislative control over administration in India?

(a) Dissolution of House / सदन का विघटन 

(b) Resolutions / प्रस्तावों 

(c) Questions / प्र्शन 

(d) No Confidence Motion  / अविश्वास प्रस्ताव 

Ans- a 

14. एक अर्ध-न्यायिक / सार्वजनिक प्राधिकरण को अपना अनिवार्य कर्तव्य निभाने के लिए बाध्य करने वाले सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी एक रिट है

A writ issued by the Supreme Court compelling a quasi judicial/public authority to perform its mandatory duty is –

(a) Quo warranto / क्यू  वारंटो 

(b) Mandamus / परमादेश 

(c) Certiorari / सर्टिओरिअरी  

(d) Prohibition / निषेध 

Ans- b 

15. भारतीय राज्यों को भाषाई आधार पर किस वर्ष पुनर्गठित किया गया था?

In which year were the Indian states reorganized on the linguistic basis?

(a) 1947

(b) 1951

(c) 1956

(d) 1966

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद काम आएंगे, जीके/जीएस के लिए महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET Scoring Topics: ये टॉपिक आपको दिलाएँगे पीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक, आज ही इन्हें कर लें तैयार

Leave a Comment