UPSSSC PET GK/GS Set 4: लाखों अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, बेहतर अंक पाने के लिए सामान्य अध्ययन के इन सवालों को, रट लीजिए

GK/GS Model Test Paper for UPSSSC PET: अगले माह आयोजित होने जा रही PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभ में करता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले लाखों युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है ऐसे में कैट परीक्षा के सिलेबस को समय पर पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल है इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के आर्टिकल में हम ‘सामान्य अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (GK/GS Model Test Paper for UPSSSC PET) को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2022 Static GK: यूपी PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व Static GK के इन सवालों को हल कर, परखे! अपनी तैयारी

PET परीक्षा में अपना Score बेहतर करने के लिए GK/GS के इन सवालों पर, एक नजर जरूर डालें—GK/GS Model test paper for UPSSSC PET Exam 2022

1. ————–‘फुतुहात-ए-फिरोजशाही’ में उसकी प्रशासनिक उपलब्धियों का रिकॉर्ड दिया गया है/ A record of his administrative achievements has been given in the ‘Futuhat-e-Firoz Shahi’

(a) गुलबदन बेगम के / Gulbadan Begum

(b) अबुल फजल के / Abul Fazl 

(c) जियाउद्दीन बरनी के / Ziauddin Barani

(d) फिरोजशाह तुगलक / Firoz shah tuglak 

Ans- d 

2. अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (पूर्वी प्रांत) की राजधानी कौन-सी थी / Which of the Kalinga (Eastern Province) during the invasion of Ashoka? 

(a) तक्षशिला / Takshshila

(b) पाटलीपुत्र / Pataliputra

(c) उज्जैन / Ujjain

(d) तोशालि / Toshali

Ans- d 

Q3. निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातन ग्रंथ में अपराध और अपराधी का जिक्र आता है / Which of the following is referring to crime and criminal in the Indian architique?

(a) अर्थशास्त्र / Economics

(b) मनुस्मृति / Manusmriti

(c) न्याय-मीसांसा / Justice

(d) उपर्युक्त सभी / All mentioned above

Ans– d 

Q4…………. चिन किलिच खान के शासन तहत एक स्वतंत्र राज् बन गया जिसे ‘निजाम-उल-मुल्क भी कहा जाता था। / Chin became an independent state under the rule of Kilic Khan, who was also ‘Nizam-ul-Mulk’ Khajata.

(a) मैसूर / Mysore 

(b) हैदराबाद / Hyderabad

(C) अवध  / Avadh 

(d) बंगाल / Bangal 

Ans- b 

Q5. किसका असली नाम मूल शंकर था? / Whose real name was Mool Shankar? 

(a) राजा राममोहन राय / Raja Rammohun Roy

(b) केशव चंद्र सेन / Keshav Chandra Sen

(c) स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda 

(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती / Swami Dayanand Saraswati

Ans- d 

Q6. ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त हुआ / East India Company got full ownership of Bengal?

(a) 1764 ई. में / in 1764 AD 

(b) 1765 ई. में / in 1765 AD 

(c) 1766 ई. में / in 1766 AD

(d) 1767 ई. में / in 1767 AD

Ans- b 

Q7. वर्तमान समय का ———- विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। / The present day —————– was the capital of the Vijayanagara Empire. 

(a) हम्पी / Hampi

(b) मैसुरू / Mysuru

(c) बेलूर / Belur

(d) श्रीरंगपट्टणम / shri rang patnam 

Ans- a 

Q8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए/

Match List-1 with List-ll and with the codes given below Choose the correct answer:

     सूची-1                                    सूची- ॥

A. आदि ब्रह्म समाज                    1. ज्योतिबा फुले

B. भारतीय ब्रह्म समाज                 2. देवेंद्रनाथ टैगोर मधील

C थियोसोफिकल सोसाइटी           3. कर्नल ऑल्काट

D. सत्यशोधक समाज                  4. केशवचंद्र सेन

कूट:

       A   B  C  D

(a)   4   1   3   2 

(b)   2   4   3   1

(c)    1  2   4   3 

(d)    3  4   2   1    

Ans- b

Q9. शेवरॉय पहाड़ियां कहां अवस्थित हैं? / Where are the Shevaroy Hills located? 

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) कर्नाटक / Karnataka

(c) केरल / Kerala

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Ans- d 

Q10. किस मौलवी ने 1857 की क्रांति को जेहाद (धर्मयुद्ध) की संज्ञा दी थी / Which cleric called the 1857 revolution as jihad (crusade)?

(a) अहमदुल्लाह / Ahmadullah 

(b) सरफराज अली / Sarfaraz Ali

(c) शरीयतुल्लाह / Shariatullah

(d) शाह वलीउल्लाह / Shah Waliullah

Ans-  a 

11. निम्नलिखित में से रणजीत सिंह किस मिस्ल से संबंधित थे / To which of the following misl did Ranjit Singh belong? 

(a) अहलूवालिया / Ahluwalia

(b) सिंधियांवालिया / Scindiawalia

(c) सकेरचकिया / Sukerchakia

(d) रामगढ़िया / Ramgarhia 

Ans- c

12. निम्न में कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है / Which of the following glacier is the largest?

(a) सियाचिन / Siachen

 (b) बालटोरो / Baltoro

(c) चोगोलुंगमा / Chogolungma  

(d) बियाफो / Biafo

Ans- a  

13. दक्षिणी आल्पस पर्वत मालाएं स्थित हैं / The Southern Alps mountain ranges are located in –

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(b) दक्षिण अफ्रीका  / South Africa

(c) अंटार्कटिका / Antarctica 

(d) न्यूजीलैंड / New Zealand

Ans- d

14. निम्नांकित महाद्वीपों में किसमें प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है / Which of the following continents has the highest per capita land?

(a) एशिया / Asia

(b) यूरोप / Europe

(c) उत्तरी अमेरिका / North America 

(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia

Ans- d 

15. निम्नलिखित में कौन महाद्वीपों के क्षेत्रफल का सही अनुक्रम (अवरोही क्रम में) प्रस्तुत करता है / Which of the following gives the correct sequence (in descending order) of the area of the continents?

(a) एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप / Asia, Africa, North America, Europe  

(b) अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका / Africa, Asia, Europe, North America 

(c) उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, एशिया, यूरोप जीना / Living North America, Africa, Asia, Europe

(d) उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप / Living North America, Asia, Africa,Europe

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022: आधुनिक भारत के इतिहास में धार्मिक और सामाजिक आंदोलन से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Leave a Comment