सभी प्रमुख देशों के सरकारी दस्तावेज एक नजर मे

Government Documents of Major Countries (सभी प्रमुख देशों के सरकारी दस्तावेज )

सभी प्रतियोगी परीक्षों जैसे बैंक ssc एवं रेल्वे मे सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत सभी प्रमुख देशों के सरकारी दस्तावेज से संबन्धित प्रश्न पूछ लिए जाते है इसी लिए यहा हम आपके साथ कुछ प्रमुख देशो के सरकारी दस्तावेज (Government Documents of Major Countries) को किस नाम से जाना जाता है इसकी एक लिस्ट इस पोस्ट मे शेअर कर रहे है जो की आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण है।



दस्तावेज देश एवं संबंधित क्षेत्र
हाइट पेपर ब्रिटेन एवं भारत की सरकारी रिपोर्ट
ब्लू बुक ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
येलो बुक फ्रेंच सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
ग्रीन बुक इटली तथा ईरान सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
ऑरेन्ज बुक नीदरलैण्ड सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
हाइट बुक पुर्तगाल, चीन तथा जर्मनी सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
ग्रे बुक जापान तथा वेल्जियम सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन
ज्वाइन्ट पेपर दो या दो से अधिक सरकारों की संयुक्त रिपोर्ट

Related post:



Leave a Comment