CTET Heredity and Environment Practice MCQ: सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन अगले माह दिसंबर में किया जाएगा. जिसमें लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना में शामिल होंगे. बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को ही केंद्रीय विद्यालय जैसे केवीएस एनवीएस आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत वंशानुक्रम और वातावरण एक ऐसा टॉपिक है जहां से परीक्षा में हमेशा एक से 2 सवाल पूछे जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम यहां ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ (CTET Heredity and Environment Practice MCQ) से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
—heredity and environment multiple choice question for CTET exam 2022
Q. Heredity in Personality and Intelligence –
व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की
(a) Significance role/आकर्षक भूमिका है
(b) Have an important role /महत्वपूर्ण भूमिका है
(c) Predictable role/अपूर्वानुमेय भूमिका है
(d) Has a nominal role/नाममात्र की भूमिका है
Ans- b
Q. Human development is the result of the contribution of both of them?
मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है?
(a) Social and cultural factors / सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
(b) Parent and teacher / अभिभावक एवं अध्यापक का
(c) Heredity and environment/वंशानुक्रम एवं वातावरण का
(d) None / कोई नहीं
Ans- c
Q. The child’s development is the result –
बालक का विकास परिणाम है –
(a) Economic factors / आर्थिक कारकों का
(b) Heredity / वंशानुक्रम का
(c) The end process of heredity and environment / वंशानुक्रम तथा वातावरण की अन्त प्रक्रिया का
(d) Environment / वातावरण का
Ans- c
Q. The social structure of heredity is considered to be……….
आनुवंशिकता ………….. सामाजिक संरचना माना जाता है।
(a) Primary / प्राथमिक
(b) Static / स्थिर
(c) Secondary / गौण
(d) Dynamics / गत्यात्मकता
Ans- b
Q. The development of the student depends on
विद्यार्थी का विकास निर्भर करता है।
(a) On the environment / वातावरण पर
(b) Heredity / वंशानुक्रम पर
(c) On heredity and environment / वंशानुक्रम एवं वातावरण पर
(d) None / नहीं
Ans- c
Q. What are the individual determinants of the human race, which make up the diversity of mankind?
मानव जाति में से कौन-से वैयक्तिक निर्धारक तत्व होते है, जो मानव जाति की विविधता को बनाते है?
(a) Difference in heredity / आनुवंशिकता का अन्तर
(b) Environment difference / पर्यावरण का अन्तर
(c) Interaction of heredity and environment / आनुवंशिकता व पर्यावरण की अन्तक्रिया
(d) None / कोई नहीं
Ans- c
Q. Traits which are transferred from parents to descendants are called –
माता-पिता से वंशजों में स्थानान्तरित होने वाले लक्षणों को कहा जाता है।
(a) Genes / जीन
(b) Homeostasis / होम्योस्टैसिस
(c) Heredity / आनुवंशिकता
(d) Environment / पर्यावरण
Ans- c
Q. In Cognitive Development heredity Determines –
सज्ञानात्मक विकास में वंशानुक्रम निर्धारित करता है
(a) The basic nature of a physical structure like the brain/मस्तिष्क जैसी शारीरिक संरचना के मूलभूत स्वभाव को
(b) The existence of spontaneous reflex actions/सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को
(c) Development of body structure / शारीरिक संरचना के विकास को
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans- a
Q. Which one of the following is mainly due to heredity?
निम्नलिखित में से कौन सा मुख्य रूप से आनुवंशिकता सम्बन्धी कारण है?
(a) Eye color / आँखों का रंग
(b) Attitude towards group of peers/समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति अभिवृत्ति
(c) Thinking pattern / चिन्तन पैटर्न
(d) Participation in social activities /सामाजिक गतिविधियों में भागीदारिता
Ans- a
Q. Human personality is the result
मानव व्यक्तित्व परिणाम है
(a) Only learn quickly/केवल शीघ्र सीखते हैं।
(b) Upbringing and education / पालन-पोषण और शिक्षा का
(c) The interaction of heredity and environment / आनुवंशिकता और वातावरण की अन्तः क्रिया का
(d) Heredity only/केवल आनुवंशिकता का
Ans- c
Q. The relationship between heredity and environment affects the growth of a person according to one of the following
वंशानुक्रम तथा वातावरण के सम्बन्ध का व्यक्ति की वृद्धि पर प्रभाव निम्न में से एक के अनुसार होता है
(a) Heredity + environment affects the individual/ वंशानुक्रम + वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है
(b) Heredity affects the individual / वंशानुक्रम व्यक्ति को प्रभावित करता है।
(c) The environment affects the person / वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है
(d) Heredity x environment affects the individual/ वंशानुक्रम x वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।
Ans- d
Q. What are the determinants of individual variation in human beings related to?
मनुष्य में वैयक्तिक विभिन्नता के निर्धारक किससे सम्बन्धित होते है?
(a) Variation in both heredity and environment/वंशानुक्रम तथा वातावरण दोनों में विभिन्नता
(b) Interaction with the environment/वातावरण के साथ अन्तः क्रिया
(c) Variation in Inheritance / वंशानुक्रम में विभिन्नता
(d) Interaction between heredity and environment / वशानुक्रम व वातावरण में अंतक्रिया
Ans- d
Q. Gender is determined
लिंग का निर्धारण होता है।
(a) By the parents / माता-पिता द्वारा
(b) By the father / पिता द्वारा
(c) By mother / माता द्वारा
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- b
Q. Includes in the natural environment
प्रकृतिक पर्यावरण में सम्मिलित होता है
(a) Heredity / वंशानुक्रम
(b) Bio-Abiotic / जैव-अजैव
(c) Family / परिवार
(d) Animals / पशु
Ans- b
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट