Hindi Grammar Model Test Paper for Bihar 7th Phase 2023: बिहार में आने वाले माह में शिक्षकों की बंपर भर्तियां होने जा रही हैं जिसके आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ होगी. ऐसे में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास अवश्य कर ले.
हिंदी व्याकरण पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Hindi grammar model test paper for Bihar 7th Phase 2023
Q. दूसरा लड़का कहाँ गया ?’ वाक्य में ‘दूसरा ‘ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) समुदायवाचक
(b) गणनावाचक
(c) क्रमवाचक
(d) आवृत्तिवाचक
Ans- c
Q.’सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नही, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था।’ उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए ।
(a) सीता
(b) हनुमान
(C) सागर
(d) आकाश
Ans- c
Q. ‘नैतत्’ में सन्धि-विच्छेद होगा-
(a) न + ऐतत्
(b) न + एतत
(c) ना + एतत्
(d) ना + इतत्
Ans- a
Q. ‘जीवैषणा’ का सही सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) जीव+ऐषणा
(b) जीव + एषणा
(c) जीवै + षणा
(d) जीव + ऐषणा
Ans- b
Q. स्वस्त्यस्तु का सन्धि-विच्छेद होगा-
(a) स्वस्ति + अस्तु
(b) स्वः + अस्त्यस्तु
(C) स्वस्त्य + अस्तु
(d) स्व + सत्यस्तु
Ans- a
Q. ‘दहीबड़ा’ में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरूष
(d) कर्मधारय
Ans- c
Q.’चन्द्रमुख’ में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुषा
Ans- c
Q. प्रामाणिक’ शब्द के मूल शब्द और प्रत्यय का सही अलगाव है-
(a) प्रमाणि + क
(b) प्रमाण + इक
(C) प्रा : माणिक
(d) प्रमा+ आणिक
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से सही विलोम युग्म नहीं है-
(a) याचक – जाचक
(b) निर्दय – सदय
(C) ममता – घृणा
(d) मधुर – कटु
Ans- a
Q. तुच्छ मनुष्य की मित्रता शीघ्र ही समाप्त हो सकती है’ -भाव का व्यक्त करने वाली लोकोक्ति है-
(a) अधजल गगरी छलकत जाय
(b) थोथा चना बाजे घना
(C) कबहुँ निरामिष होय न कागा
(d) ओछे की प्रीति बालू की भीति
Ans- d
Q. ‘मेढकी को जुकाम होना’ का अर्थ है-
(a) बिना जान-पहचान के लेनदेन
(b) बिना योग्यता के योग्य होने का नखरा
(C) भयंकर बरसात होना
(d) भयंकर सर्दी होना
Ans- b
Read More:
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |