UPSSSC PET 2022: हिंदी व्याकरण के इन संभावित सवालों को हल कर, जांचें अपनी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी

Hindi Grammar Mock Test UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है सरकारी जॉब पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि अब परीक्षा में कुछ ही दिन का समय से बचा हुआ है और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Hindi Grammar based Model MCQ

1. नशा करने वालों का जीवन कैसा होता है? 

(a) सुखी 

(b) दुखी 

(c) अल्प

(d) आरामदायक

Ans- c

2. गरीबों ने सुरा को क्यों अपनाया ?

(a) गम कम करने के लिए 

(b) मार-पीट के लिए. 

(c) भीख माँगने के लिए 

(d) दिखावे के लिए

Ans- a

3. राजा-महाराजा के लिए राजकीय पेय क्या था?

(a) दूध

(b) दही 

(c) पानी

(d) सुरा

Ans- d

4. घटिया शराब पीकर लोग कहाँ पहुँच जाते हैं?

(a) घर

(b) यमलोक

(c) अनाथालय

(d) अस्पताल

Ans- b

5. आधुनिक मनुष्य की प्रबल इच्छा क्या रहती है?

(a) विकास करना 

(b) साध्य को पाना

(c) अपराध करना

(d) उचित-अनुचित की चिंता न करना

Ans- b

6. मनुष्य आज किन समस्याओं का शिकार –

(a) विज्ञान की उपलब्धियों का 

(b) सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का

(c) भौतिक समस्या का

(d) अपराध वृद्धि की समस्या का

Ans- b

7. किन चीजों को त्यागकर समाज के सुख की कामना करना व्यर्थ है ? 

(a) नैतिक मूल्य 

(b) अपराध वृत्ति 

(c) ऐश्वर्य 

(d) भौतिक सुख-सुविधाएँ

Ans- 1 

8. भौतिक स्तर से ऊँचा उठने के लिए मनुष्य क्या कर रहा है? 

(a) सभ्यता का विकास कर रहा है। 

(b) मूल्यों का विकास कर रहा है।

(c) विवेक और ईमानदारी को त्याग रहा है। 

(d) ऐश्वर्य की प्राप्ति कर रहा है।

Ans- c

9. नैतिक मूल्य क्या हैं?

(a) सदाचार, कर्तव्य परायणता, त्याग 

(b) भौतिक स्तर से ऊँचा उठना 

(c) सभ्यता का विकास करना

(d) सफलता प्राप्त करना

Ans- a

10. ‘साहित्य समाज का दर्पण है’ किसका कथन है ?

(a) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(b) मैथिलीशरण गुप्त 

(c) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Ans- c

11. साहित्य समाज का……………  है।

(a) प्रतिविम्ब एवं मार्गविहीन 

(b) प्रतिपक्ष एवं मार्गविहीन 

(c) प्रतिपक्ष एवं मार्गदर्शक

(d) प्रतिबिम्ब एवं मार्गदर्शक

Ans- d

12. यदि समाज शरीर है, तो साहित्य उसकी है।

(a) परमात्मा 

(b) ब्रह्म

(c) आत्मा

(d) शरीर

Ans- c

13. प्रदूषण क्या है? 

(a) पर्यावरण के घटकों में अनैच्छिक हानिप्रद परिवर्तन

(b) मानवीय मूल्यों का दूषित होना 

(c) स्वच्छ जल तथा खाद्य पदार्थों की अनुपलब्धता

(d) पर्यावरण पर मानवीय आतंक

Ans- a 

14. प्रदूषण के कारकों को वर्गीकृत किया जा सकता है –

(a) प्राकृतिक तथा अप्राकृतिक में 

(b) मानवीय तथा अमानवीय में 

(c) कार्बनिक तथा अकार्बनिक में

(d) औद्योगिक तथा अनौद्योगिक में

Ans- c 

15. कार्बनिक तथा अकार्बनिक प्रदूषकों द्वारा प्रदूषण कब होता है ?

(a) इनके जल में घुल जाने पर 

(b) इनके वायु में मिल जाने पर 

(c) इनके मानव शरीर में प्रसिद्ध होने पर 

(d) इनके विघटनकरण की प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने पर

Ans- d

Read more:

UPSSSC PET Hindi MCQ: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

UPSSSC PET EXAM 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में ‘हिंदी व्याकरण’ से पूछे जाएंगे 5 अंक के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Hindi Grammar Mock Test UPSSSC PET) में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण‘ के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment