CTET EXAM 2022: मनोवैज्ञानिक ‘लेव वायगोत्स्की’ के सिद्धांत पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो CTET में बार-बार पूछे जाते हैं

Spread the love

CTET Exam Lev Vygotsky Questions:  इस वर्ष केंद्रीय  शिक्षक पात्रता परीक्षा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी।  यह जानकारी आयोग द्वारा शॉर्ट नोटिफिकेशन से प्राप्त हुई है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पूर्व निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। अगर आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम रोजाना परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट प्रदान करते हैं, इसी श्रंखला में आज के इस आर्टिकल में हमने लेव वायगोत्स्की से संबंधित महत्वपूर्ण  प्रश्नों को शेयर किया है इन सवालों को आप  दिसंबर में होने वाले सीटेट परीक्षा के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।

बता दे कि देश के केंद्रीय सरकारी विद्यालयों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई मे आयोजित कराई जानी थी लेकिन परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई तथा जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा अब दिसंबर मे होना संभव है।  

लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—CTET lev vygotsky theory practice questions for paper 1 and 2

1. निम्न में से किस सिद्धांतकारी ने यह प्रतिपादित किया था कि सामाजिक अंतः क्रियाएं आधारभूत मानसिक क्षमताओं को उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में रूपांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं? 

(a) लेव वायगोत्स्की

(b) बी.एफ. स्किनर

(c) हावर्ड गार्डनर

(d) लॉरेंस कोहलबर्ग

Ans- a 

2. लेव वायगोत्सकी के अनुसार, सभी उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं का आधार क्या हैं?

(a) भाषा

(b) संतुलीकरण

(c) अनुकूलन

(d) संगठन

Ans- a

3. लेव वायगोत्स्की के सिद्धान्त के अनुसार, “बच्चे के स्वतंत्र प्रदर्शन स्तर जो कि वह वयस्क के मार्ग दर्शन या अधिक जानकारी वाले समकक्षी के साथ काम करके प्राप्त करता है, के बीच का क्षेत्र क्या कहलाता है?

(a) प्रगतिशील विकास का क्षेत्र

(b) सार्थक विकास का क्षेत्र

(c) मानसिक विकास का क्षेत्र

(d) निकटस्थ विकास का क्षेत्र

Ans- d 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा लेव वाइगोत्स्की के संज्ञानात्मक सिद्धांतों पर आधारित है?

(a) पारस्परिक अध्यापन

(b) सक्रिय अनुकूलन

(c) प्रतिपादक अधिगम

(d) यंत्रवत् याद करना

Ans- a

5. समीपस्थ विकास का क्षेत्र एक …… स्थान है।

(a) गतिशील

(b) अनम्य

(c) यांत्रिक

(d) स्थिर 

Ans- a 

6. लेव व्यागोत्स्की के परिप्रेक्ष्य में भाषा –

(a) संज्ञानात्मक विकास में बाधा डालती है।

(b) संज्ञानात्मक विकास में सुसहायक है। है ।

(c) संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित नहीं करती।

(d) संज्ञानात्मक विकास से स्वतंत्र रूप में कार्य करती है।

Ans- b 

7. कौन-सी स्थिति पाड़ का उचित उदाहरण है? 

(a) सुमित अपनी मित्र को अपनी उत्तर पुस्तिका उत्तरों की नकल करने के लिए देता है।

(b) सुमित अपनी मित्र को जरूरत अनुसार उचित मात्रा में प्रश्नों को हल करने में मदद करता है।

(c) सुमित अपनी मित्र को सभी प्रश्नों के उत्तर उसकी उत्तर पुस्तिका में स्वयं लिखकर मदद करता है। 

(d) सुमित अपनी मित्र को कहता है कि उसे सभी प्रश्नों के उत्तर स्वयं करने होंगे।

Ans- b 

8. लेव वायगोत्स्की के विचारों पर आधारित सामाजिक संरचनात्मक कक्षा में निम्न में से किस का समर्थन नहीं किया है

(a) परीक्षा के लिए अधिगम

(b) रचनात्मक और विवेचनात्मक चिंतन 

(c) संकल्पनात्मक समझ

(d) अनुभवनात्मक अधिगम

Ans- a 

9. लेव वायगोत्स्की के अनुसार ‘समीपस्थ विकास के क्षेत्र’ को किस प्रकार बढ़ावा दिया जा सकता है?

(a) सहयोगात्मक संवाद 

(b) अनुकरण द्वारा सीखना

(c) प्रतिवर्ती सोच

(d) प्रतिपादक अधिगम

Ans- a

10. लेव वायगोत्स्की के अनुसार बच्चे चिंतन और व्यवहार करने के तरीके कैसे अर्जित करते हैं जिससे समुदाय की संस्कृति का निर्माण होता है?

(a) सामाजिक अंतः क्रियाओं द्वारा

(b) निष्क्रिय होकर 

(c) उद्दीपन द्वारा

(d) पुर्नबलन द्वारा

Ans- a

11. ‘पारस्परिक अध्यापन’ की शिक्षाशास्त्रीय प्रणाली किस पर आधारित है?

(a) व्यवहारवादी सिद्धांत 

(b) सामाजिक-सांस्कृतिक सम्प्रेषण सिद्धांत

(c) अधिगम के सूचना संप्रेषण सिद्धांत 

(d) हावर्ड गार्डनर के बहुआयामी बुद्धि संप्रत्यय

Ans- b

12. लेव वायगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के लिए निम्न में किसकी मध्यस्थता आवश्यक है? 

(a) सांस्कृतिक औजार

(b) सांस्कृतिक ढंग/प्रकार

(c) सांस्कृतिक सूचक 

(d) सांस्कृतिक व्युत्पन्न

Ans- a

13. लेव वायगोत्स्की के सिद्धान्त के अनुसार बच्चों के सीखने के लिए क्या महत्त्वपूर्ण है?

(a) इनाम

(b) सजा से बचाव

(c) सामाजिक अंतः क्रिया 

(d) अनुबन्धन

Ans- c 

14. किसने प्रस्तावित किया कि सांस्कृतिक उपकरण संज्ञानात्मक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?

(a) लेव वायगोत्स्की

(b) जीन पियाजे

(c) बी.एफ. स्किनर 

(d) लॅरिंस कोहलबर्ग

Ans- a 

15. बालिका  स्वयं से क्या कर सकती है और क्या कुछ सहायता द्वारा पूरा कर सकता है। लेव वायगोत्स्की ने इनके बीच के अंतर को किस रूप में संबोधित किया है?

(a) बुद्धि

(b) समीपस्थ विकास का क्षेत्र

(c) पाड़

(d) समायोजन

Ans- b

Read more:

CTET 2022: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की जॉब पक्की करने के लिए, बाल विकास शिक्षा शास्त्र की इन सवालों से करें तैयारी

CTET CDP Learning Disorders: सीटेट परीक्षा में ‘अधिगम अक्षमता’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ‘ लेव वायगोत्स्की‘ ( CTET Exam Lev Vygotsky Questions) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment