Hindi language Important MCQ for CTET 2022: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। देश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा केंद्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराया जाता है। जिसमें हर वार शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या लाखों में रहती है। अगर आप भी देश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक बनने की चाह रखते हुए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में हमने परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों में से एक हिंदी विषय से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किया है इनकी मदद से आप परीक्षा में उत्तम अंकों के साथ सफलता हासिल कर सकेंगे। अतः इन सवालों को आप परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी के लिए अवश्य पढ़े।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिन्दी विषय के संभावित सवाल, अवश्य पढ़े- CTET Exam 2022 Hindi language Important MCQ for CTET 2022
1. गीता मन्द मन्द मुसकरा रही है। इस वाक्य में मन्द मन्द शब्द है –
(a) विशेषण
(b) क्रिया विशेषण
(c) संज्ञा
(d) सर्वनाम
Ans- b
2. लिखित भाषा में अक्षर ध्वनियों के सदृश प्रतीत होते हैं। सामान्यतः आकृतियों व ध्वनियों का सम्बन्ध सुस्थिर व सार्वभौम होता है। यह कथन है
(a) पूर्णतया असत्य
(b) आंशिक रूप से असत्य
(c) आंशिक रूप से सत्य
(d) पूर्णतया सत्य
Ans- d
3. बच्चे की भाषाई क्षमता के आकलन का सही तरीका य नहीं है-
(a) बच्चे का व्यक्तिगत आकलन
(b) बच्चे द्वारा स्व आकलन
(c) बच्चे का सामूहिक आकलन
(d) पेपर-पेंसिल आकलन
Ans- c
4. शिक्षा की दिशा कौन निर्धारित करता है –
(a) अभिभावक
(b) छात्र
(c) पाठ्यक्रम
(d) शिक्षक
Ans- c
5. नये ज्ञान का अध्यापन करने से पहले बच्चे के पूर्वज्ञान का लगाएंगे –
(a) मनोविज्ञान की पुस्तकें पढ़कर
(b) उससे प्रश्न पूछकर
(c) उससे बातें करके
(d) उसके माँ-बाप से पूछकर
Ans- b
6. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब वह –
(a) शिक्षक केन्द्रित हो
(b) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
(c) छात्र केन्द्रित हो
(d) समाज केन्द्रित हो
Ans- c
7. कक्षा शिक्षण की सफलता का क्या रहस्य है –
(a) श्यामपट्ट का प्रचुर प्रयोग
(b) दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग
(c) कक्षा में अनुशासन
(d) शिक्षक और छात्रों के बीच संतुलित एवं सुसगत संवाद
Ans- d
8. संध्यापक-अभिभावक मीटिंग का सबसे बड़ा लाभ है –
(a) अभिभावक अध्यापक से पूछे कि बच्चे का गृहकार्य पूरा करने में कैसे और कितनी सहायता करे।
(b) अभिभावक अध्यापक को बच्चे का पूर्व-वृत्त बताये
(c) शिक्षक अभिभावक को समझाए कि उसने बच्चों को किस आधार पर कितने-कितने अंक दिये
(d) बच्चे की उपलब्धियों और लक्ष्यों के बारे में अध्यापक व अभिभावक दोनों सहमत हों।
Ans- d
9. निम्न में से कौन-सा शब्द गुणवाचक विशेषण है –
(a) उचित
(b) पाँचवाँ
(c) कुछ
(d) तीन
Ans- a
10. निम्न में अशुद्ध वाक्य है –
(a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्कीपर गया।
(b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।
(c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है
(d) उपर्युक्त कथन असत्य है
Ans- d
11. छात्र-छात्राओं को बहुत अधिक या कठोर सजा देने से –
(a) स्कूल में अनुशासन अच्छा रहता है।
(b) छात्र/छात्राएँ दूसरे स्कूल चले जाते हैं।
(c) छात्र/छात्राओं के मन में स्कूल के प्रति उग्र प्रतिक्रिया होती है
(d) अभिभावक स्कूल के खिलाफ सड़कों पर उतर आते हैं।
Ans- a
12. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) यानि
(b) अनाधिकार
(c) प्रतीज्ञा
(d) आशीर्वाद
Ans- d
13. इन्सान और जानवरों की भाषा में फर्क है –
(a) ध्वनि का फर्क
(b) सुरों का फर्क
(c) इन्सानों की भाषा को सांकेतिक ध्वनि चिन्हों के माध्यम से निर्धारित किया गया है जबकि जानवरों की भाषा को नहीं
(d) उपर्युक्त तीनों सही हैं
Ans- c
14. पढ़ने में बाधा नहीं है –
(a) सारे नियम पहले ही बता डालना
(b) उच्चारण पर ही जोर देते रहना
(c) सटीकता पर ही जोर देना
(d) लिखी हुई चीज का अर्थ निकालना
Ans- d
15. वह लेख जिसमें किसी मुद्दे के प्रति समाचार पत्र की अपनी राय प्रकट होती है उसे कहते हैं-
(a) आलेख
(b) विशेष रिपोर्ट
(c) सम्पादकीय
(d) उल्टा पिरामिड
Ans- c
आज के इस लेख मे हमने हिन्दी के ऐसे सवालो (Hindi language Important MCQ for CTET 2022) को साझा किया है जो कि केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही जरूरी है। सीटेट से जुड़ी नवीनतम अपडेट और इसी प्रकार के सवालों को पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
Read More