SSC GD Exam 2022 Hindi: हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करिए, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की, पक्की तैयारी

Spread the love

SSC GD Hindi Practice MCQ 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर माह में जारी की जाने की संभावना है जो कि 10 जनवरी तक रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन की संभावना मार्च-अप्रैल में रह सकती है। एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यह बता दे कि आयोग द्वारा लगभग 84000 रिक्त पदों की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जा सकती है। जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो लेख में हमने हिंदी से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवालों को समझा किया है जिनकी सहायता से आप परीक्षा में अंक हासिल कर सकेंगे। अतः आप इन सवालों  का अध्ययन करने का उचित लाभ लेते हुए अवश्य करें। 

आगामी माह में होने वाली एसएससी जीडी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है हिंदी व्याकरण के यह सवाल—Hindi practice MCQ for SSC GD exam 2022

1. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

     दोपहर के बाद का समय

(a) पूर्वाहन

(b) रात्रि

(c) अपराह्न

(d) मध्याह्न

Ans- c 

2. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

   पेड़ पर ———– खिल रहे हैं।

(a) फल

(b) पत्ते

(c) फूल

(b) टहनी

Ans- c

3. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

    जो करने योग्य हो

(a) करणीय

(b) अकर्मठ

(c) अकरणीय

(d) कर्मठ

Ans- a 

4. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

  पुलिस विभाग को चाहिए कि वह ——— जनता को परेशान न करें।

(a) निर्दय

(b) दोषी

(c) निर्दोष

(d) अपराधी

Ans- c 

5.  दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

   हमारे देहात बहत उपेक्षित रहे हैं. उन्हें विकसित करने की आवश्यकता है।

(a) गाँव

(b) शहर

(c) नगर

(d) महानगर

Ans-  a

6. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

   ईमानदारी से मेहनत करो. चाहे लाभ हो ———— हानि।

(a) ताकि

(b) या

(c) बल्कि

(d) इसलिए

Ans- b

7. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। देश के सामने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्याएँ हैं।

(a) अनेकों

(b) शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी

(c) देश के सामने

(d) समस्याएँ हैं।

Ans- a

8. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। 

(a) विणापाणि

(b) वीणापानी

(c) विणापनि

(d) वीणापाणि

Ans- d 

9. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

      संक्षेप

(a) विक्षेप

(b) लघु

(c) कम

(d) विस्तार

Ans- d 

10. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

      हास्य

(a) रुदन

(b) विनोद

(c) मनोरम

(d) मनोरंजन

Ans- a 

11. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘सिर पर पाँव रखकर ‘भागना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(a) धीरे-धीरे चलना

(b) पाँव सिर के ऊपर रखकर भागना

(c) बहुत तेज कूदना

(d) बहुत तेज भागना

Ans- d 

12. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

 मनुष्य का जीवन इतनी विशाल है कि उसके आचरण से कोई न कोई प्रभावित हो ही जाता है।

(a) इतनी विशाल है कि

(b) मनुष्य का जीवन

(c) उसके आचरण से

(d) कोई न कोई प्रभावित हो ही जाता है।

Ans- a

13. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) महात्मा

(b) महत्मा

(c) महातमा

(d) माहत्मा

Ans- a 

14. दिए गए शब्द के पर्यावाची शब्द का चयन करें।

        आवासन

(a) अविश्वास

(b) अविश्वसनीय

(c) दिलासा

(d) अंदाजा

Ans- c 

15. दिए गए बाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

       रावण लंका का राजा था।

(a) दशानन

(b) सम्राट

(c) चतुरानन

(d) पंचानन

Ans- a

Read more:

SSC GD 2022 Science MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो आगामी माह में आयोजित होने वाली एसएससी GD परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

SSC GD Exam 2021: कांस्टेबल जीडी परीक्षा पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

यहा हमने SSC GD परीक्षा के लिए Hindi के संभावित सवाल (SSC GD Hindi Practice MCQ 2022) शेअर किए है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment