Hindi Practice Question for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा अब अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल साइट पर विजिट करते रहें ऐसे में अब अभ्यर्थियों के पास 1 महीने का समय और बढ़ गया है जिसका लाभ लेते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि PET एग्जाम अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई किया जा सके इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
जल्द होगी PET परीक्षा, हिंदी को बनाएं स्कोरिंग सब्जेक्ट, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—Hindi Practice Question for UPSSSC PET Exam
1. सुशांत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द के लिए सही विकल्प चुनें।
(a) सू + शांत
(b) सु + शांत
(c) सु + अशांत
(d) सुष + अंत
Ans- b
2. ‘मखमल के झूले पड़े, हाथी सा टीला’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) अतिश्योक्ति
(c) पूर्णोपमा
(d) लुप्तोपमा
Ans- d
3. व्याकरण में भाषा का विश्लेषण किस स्तर पर नहीं किया जाता है?
(a) ध्वनि तथा उच्चारण के स्तर पर
(b) वाक्य रचना के स्तर पर
(c) शब्दावली तथा अनुवाद के स्तर पर
(d) लिपि तथा वर्तनी के स्तर पर
Ans- c
4. दिए गए शब्द के सही पर्यायवाची शब्दों की पंक्ति को चुनिए- कामदेव
(a) दामोदर, केशव, मधुरिपु, गोविंद
(b) आदित्य, अज, प्राज्ञ, कोविद
(c) भूदेव, मार्तंड, प्रभाकर, ललाम
(d) मदन, कंदर्प, मन्मथ, मनोज
Ans- d
5. ‘अगम’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?
(a) सुगम
(b) दुर्गम
(c) आगम
(d) आवागमन
Ans- a
6. ‘नरसिंह’ में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
Ans- c
7. ‘ईशा’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है?
(a) ईसा
(b) ईषा
(c) ईश
(d) इशा
Ans- a
8. ‘रीता गाना गाती है’ में कौन-सा वाच्य है?
(a) भाववाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) कर्तृवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
9. ‘अँगुली उठाना’ मुहावरे का अर्थ निम्न विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) दोष निकालना
(b) दोष न निकलना
(c) दोष निगलना
(d) दोषी को निकालना
Ans- a
10. ‘जहाँ जाना न संभव हो’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
(a) अगम्या
(b) अगम्य
(c) आगम्य
(d) अगमय
Ans- b
11. निम्नलिखित विकल्पों में से ‘अनुमान’ का सही समानार्थी शब्द बताइए ।
(a) प्राक्कलन
(b) अटकलबाजी
(c) परिकल्पना
(d) मानना
Ans- a
12. शांत रस का स्थायी भाव है।
(a) भक्ति
(b) वत्सल
(c) निर्वेद
(d) जुगुप्सा
Ans- c
13. ‘चारु चन्द्र की चंचल किरणें खेल रही हैं जल थल में’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अनुप्रास अलंकार
Ans- d
14. ‘जो नया आया हुआ हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(a) दुर्लभ
(b) नवजीवन
(c) नवागन्तुक
(d) नया मेहमान
Ans- c
15. नीचे दिए विकल्पों में से ‘सौजन्यता’ का शुद्ध रूप कौन-सा है?
(a) सौजन्य
(b) शौजन्य
(c) शूजन्य
(d) सौजनैय
Ans- a