Hindi Question and Answer for KVS PRT Exam: देश के केंद्रीय विद्यालय में 13 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा का शेड्यूल 20 जनवरी 2023 को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार ये परीक्षाएं 7 फरवरी से प्रारंभ होकर 6 मार्च 2023 तक चलने वाली है, जिसमें PRT लेवल की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी तक होंगी, ऐसे में उत्कृष्ट परिणाम पाने के लिए अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है, यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘हिंदी भाषा’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों (Hindi Question and Answer for KVS PRT Exam) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार अवश्य करना चाहिए,
हिंदी व्याकरण के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी—Hindi question and answer for KVS pRT exam 2023
1. फूली कास सकल महि छाई, जनु बरसा ऋतु प्रकट बुढ़ाई पंक्ति में अलंकार है
(a) उपमा
(b) रुपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) विभावना
Ans- c
2. निम्न में द्विकर्मक क्रिया का वाक्य नहीं है –
(a) बालक घड़ी खरीदता है
(b) चिड़िया कटोरे में पानी पीती है
(c) अजय दिनेश को कलम देता है
(d) लड़की पत्र लिखती है
Ans- b
3. गोरस चाहत फिरत हौ गोरस चाहत नाहि में अलंकार है।
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उपमा
Ans- b
4. निम्नलिखित में कौन सा शब्द अव्ययी भाव समास का उदाहरण है –
(a) नवग्रह
(b) ग्रंथकार
(c) महात्मा
(d) आमरण
Ans- d
5. काकु शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ कौन सा है
(a) कौआ
(b) कटु
(c) चाचा
(d) वयङ्ग्य
Ans- d
6. कुपात्र की सहायता करना व्यर्थ है इस उक्ति को चरितार्थ करने वाली कहावत है-
(a) अंधे को न्यौता, दो जने आये
(b) कुत्ते को खिलाई खीर, पाप में न पुण्य में
(c) गधे की खाई खेती, न पाप में न पुण्य में
(d) बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
Ans- c
7. अनिश्चितता के भाव को प्रकट करने के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए
(a) बंद मुट्ठी में क्या है
(b) पर्दे के पीछे कौन है
(c) न जाने भाग्य में क्या है
(d) न जाने ऊँट किस करवट बैठेगा
Ans- d
8. अन्वेषण का सन्धि विच्छेद होगा –
(a) अन + वेषण
(b) अनु + एषण
(c) अनु + ऐषण
(d) अन् + वेषण
Ans- b
9. हिन्दी का मूल उत्पत्ति किससे हुई है।
(a) लौकिक संस्कृत
(b) वैदिक संस्कृत
(c) मागधी
(d) शौरसेनी अपभ्रंश
Ans- d
10. हिन्दी में भाषा में वे ध्वनियाँ कौन सी है जो स्वतंत्र रूप से बोली या लिखी जाती है।
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्ण
(d) अक्षर
Ans- a
11. कौन सा शब्द जंगल का पर्यायवाची नहीं है
(a) अटवी
(b) कान्ता
(c) कान्तार
(d) कानन
Ans- b
12. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध रुप है
(a) प्रज्वलित
(b) प्रज्जवलित
(c) प्रजलित
(d) प्रजवलित
Ans- b
13. नीचे लिखे वाक्यों में से कौन सा वाक्य सही है –
(a) उसकी आयु तीस वर्ष है इस समय
(b) इस समय उसकी अवस्था तीस वर्ष है
(c) तीस वर्ष की अवस्था है इस समय उसकी
(d) इस समय तीस वर्ष की अवस्था है उसकी
Ans- b
14. निर्वात का समानार्थी शब्द है. –
(a) भ्रम
(b) विवाद रहित
(c) बिना हवा वाला
(d) बुराई
Ans- c
15. निम्न विकल्पों में से सकर्मक क्रिया का चनय कीजिए –
(a) लेटना
(b) छूटना
(c) पिघलना
(d) तड़पना
Ans- c
Read More:
KVS PRT Exam 2023: केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी भाषा के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |