Hindi Revision Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रतिवर्ष प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा का आयोजन करता है जिसका प्रारंभ पिछले वर्ष 2021 से किया गया है इस वर्ष या परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर उसको दिलाने में सहायक होगा इसलिए एग्जाम से पूर्व इन सवालों पर नजरें जरूर डालें.
हिंदी के यह सवाल बढ़ाएंगे, अक्टूबर में होने वाली यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर!—Hindi Revision Question & Answer for UPSSSC PET Exam 2022
1. भूखे को अन्न दो और प्यासे को जल वाक्य किस कारक का है?
(a) सम्प्रदान कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्बन्ध कारक
(d) अधिकरण कारक
Ans- a
2. निम्नलिखित में पुलिंग शब्द है –
(a) सरासो
(b) मकई
(c) सारस
(d) मूग
Ans- c
3. उसने नहाकर भोजन किया इस वाक्य में नहाकर किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त किया
(b) प्रेरणार्थक किया
(c) द्विकर्मक क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया
Ans- d
4. कामायनी किस प्रकार का ग्रन्थ है –
(a) चम्पूकाव्य
(b) मुक्तककाव्य
(c) खण्डकाव्य
(d) महाकाव्य
Ans- d
5. बैताल पचीसी किसकी कृति है
(a) सदल मिश्र
(b) सूरति मिश्र
(c) लल्लू लाल
(d) नाभादास
Ans- b
6. निम्नाकिंत में से संज्ञा को छाँटिए –
(a) क्रोधित
(b) क्राधि
(c) क्रूध
(d) कोध
Ans- d
7. निम्न में से कौन अर्द्ध स्वर कहलाता है –
(a) य
(b) म
(c) र
(d) ल
Ans- a
8. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है –
(a) शब्द
(b) पद
(c) ध्वनि
(d) वाक्य
Ans- a
9. गोधुम शब्द है –
(a) देशज
(b) विदेशी
(c) तत्सम
(d) तद्भव
Ans- c
10. प्रश्नवाचक चिन्ह को पहचाने –
(a) I
(b) :
(c) ?
(d) ÷
Ans- c
11. संकीर्ण का विलोम है –
(a) संक्षेप
(b) विस्तार
(c) विकीर्ण
(d) विस्तीर्ण
Ans- c
12. तदभव शब्द है –
(a) मानव
(b) मनई
(c) मनुष्य
(d) मानो
Ans- b
13. गेह शब्द का पर्यायवाची है –
(a) गृह
(b) गर्दभ
(c) व्योम
(d) गाय
Ans- a
14. कम बोलने वाले के लिए एक शब्द क्या होगा –
(a) मितभाषी
(b) वाचाल
(c) चपल
(d) मूर्ख
Ans- a
15. ई प्रत्यय किस शब्द में नही है –
(a) तेली
(b) रंगीला
(c) माली
(d) अलबेली
Ans- b
Read more: