History Question on Religious Movement UP PET 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (UPSSSC) के द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं, 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष आवेदकों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है. देखा जाए तो पिछले वर्ष PET परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 37 लाख के पार जा चुका है ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह प्रतियोगिता ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.
यहां हम नियमित रूप से एग्जाम पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम भारत के इतिहास के अंतर्गत ‘धार्मिक आंदोलनों’ से पूछे (History Question on Religious Movement UP PET 2022) जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जहां से परीक्षा में आपको प्रश्न देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित इतिहास के ‘धार्मिक आंदोलन’ पर आधारित रोचक सवाल, यहां देखें—religious movement important question and answer for UPSSSC PET exam 2022
1. किस पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य को “सकल जम्बूद्वीप स्वामी” कहा गया है?
In which book Chandragupta Maurya is referred to as “Gross Jambudweepa Swami”?
(a) मुद्राराक्षस/ Mudrarakshasa
(b) महावंश/ Mahavansh
(c) इण्डिका/Indika
(d) भद्रबाहुचरित/Bhadrabahu Charit
Ans- b
2. हर्ष के शासन काल में नालंदा विश्वविद्यालय का अध्यक्ष कौन था?
Who was the President of Nalanda University during the reign of Harsha?
(a) वसुबंधु / Vasubandhu
(b) शीलभद्र /Shilabhadra
(c) प्रभाकरमित्र/ Prabhakaramitra
(d) नागार्जुन/ Nagarjuna
Ans- b
3. नासिक व कार्ले की गुफायें किसके राज्य में स्थित थी?
In whose kingdom were the Nashik and Karle caves located?
(a) शको के/ Shako
(b) शुंगो के/ Shungo
(c) कर्दमकों के/ Kardamakas
(d) सातवाहनों के/ Satavahanas
Ans- d
4. गौतम बुद्ध की प्राचीन मूर्ति को प्रायः एक काल में ———— में बनाया गया था।
The ancient idol of Gautama Baddha was erected almost at the same time in ———–.
(a) गांधार और अजंता / Gandhara and Ajanta
(b) मथुरा और अमरावती /Mathura and Amravati
(c) मथुरा और गांधार /Mathura and Gandhara
(d) अजंता और अमरावती /Ajanta and Amravati
Ans- c
5. किस विद्वान को बौद्ध धर्म का लूथर माना जाता है?
Which scholar is considered the Luther of Buddhism ?
(a) अश्वघोष /Ashvaghosha
(b) वसुमित्र/Vasumitra
(c) नागार्जुन/ Nagarjuna
(d) पार्श्व/Parsva
Ans- c
6. महावीर ने अत्युन्नत आध्यात्मिक ज्ञान (कैवल्य) की प्राप्ति कहाँ की थी?
Where did Mahavira attain supreme spiritual knowledge (Kaivalya ) ?
(a) कुन्दग्राम /Kundagram
(b) गया/ Gaya
(c) जिम्बिका ग्राम/ Jimbika village
(d) वैशाली/Vaishali
Ans- c
7. किस महान आचार्य द्वारा जैन धर्म को दक्षिण भारत में लाया गया था?
Jainism was brought to South India by which great Acharya?
(a) भद्रबाहु/ Bhadrabahu
(b) कुडकुण्ड/Kudkund
(c) स्थूलभद्र/Sthulabhadra
(d) यशोभद्र /Yashobhadra
Ans- a
8. महावीर ने कहाँ पर निर्वाण प्राप्त किया था?
Where did Mahavir attain Nirvana?
(a) कुशीनगर/Kushinagar
(b) वैशाली /Vaishali
(c) पावापुरी/Pavapuri
(d) राजगृह/Rajgriha
Ans- c
9. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन ———— मे दिया था।
Gautam Buddha gave his first discourse in ————- .
(a) कपिलावस्तु /Kapilavastu
(b) राजगृह /Rajagriha
(c) सांची /Sanchi
(d) सारनाथ /Sarnath
Ans- d
10. नीचे दी गई घटनाओं को मिलाइएः
Match the following events:
स्थान परिषद
A. । बौद्ध परिषद् 1. वैशाली
B. II बौद्ध परिषद् 2. राजगृह
C. ।।। बौद्ध परिषद् 3. पाटलीपुत्र
D. IV बौद्ध परिषद 4. कश्मीर
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 4 2
(c) 1 4 3 2
(d) 2 1 3 4
Ans- d
11. गौतम बुद्ध का अनुयायी, जो उसके अवसान के संदर्भ में कुशीनगर में मौजूद था, वह है –
A follower of Gautama Buddha, who was present at Kushinagar at the time of his demise, is –
(a) सारीपुत्र/Sariputra
(b) आनंद /Ananda
(c) नागसेना / Nagasena
(d) आम्रपाली/ Amrapali
Ans- b
12. आंध्र प्रदेश अवस्थित नागार्जुनकोंडा किस लिए विख्यात है?
Why is Nagarjunakonda located in Andhra Pradesh? Famous ?
(a) बौद्ध मठ / Buddhist monastery
(b) शैव मन्दिर / Shaivite temple
(c) महापाषाण / Megaliths
(d) गुफाचित्र / Cave paintings
Ans- a
13. प्रख्यात अजंता गुफाएं कहा हैं?
Where are the famous Ajanta Caves?,
(a) विंध्य पर्वत श्रृंखला /Vindhya mountain range
(b) पश्चिमी घाट /Western Ghats
(c) सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला /Sahyadri mountain range
(d) शिवालिक पर्वत श्रृंखला /Shivalik mountain range
Ans- b
14. निम्नांकित में से कौन सा राज्य 16 महाजनपदों में शामिल नहीं था?
Which one of the following states was not included in the 16 Mahajanapadas?
(a) गांधार/Gandhara
(b) कलिंग/Kalinga
(c) अश्मक/Ashmaka
(d) कम्बोज/Kamboja
Ans- b
15. भास्कराचार्य की पुत्री कौन थी जिसे भारत में उसकी गणित सम्बन्धी पुस्तक के लिए जाना जाता है?
Who was the daughter of Bhaskaracharya who is known in India for her mathematical book?
(a) भारती/Bharti
(b) अपाला/Apala
(c) लीलावती/Lilavati
(d) सुषमा /Sushma
Ans- c
Read more: