UPSSSC PET 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, जैन धर्म से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Questions on Jainism for UPSSSC PET Exam: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के पास अब 3-4 सप्ताह का समय शेष है. ऐसे में अभ्यर्थियों को बचे हुए समय का उचित लाभ लेते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है साथ ही पिछले वर्ष  सेट परीक्षा में पूछे गए सवालों को भी एक नजर जरूर पढ़ लें जिससे परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में आसानी होगी. आज के इस आर्टिकल में हम ‘जैन धर्म’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों (Questions on Jainism for UPSSSC PET Exam

) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो अक्टूबर में होने वाले PET एग्जाम में आपके Score को बढ़ाने में सहायक होंगे.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में ‘जैन धर्म’ से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें, एक से दो नंबर पक्के—questions on jainism for uP pET exam 2022

1. महावीर कौन थे?

(A) 21वें तीर्थंकर

(B) 24वें तीर्थंकर

(C) 23वें तीर्थंकर

(D) 22वें तीर्थंकर

Ans- B

2. जैन धर्म के संस्थापक एवं प्रथम तीर्थकर कौन

(A) गौतम बुद्ध

(B) ऋषभदेव/आदिनाथ

(C) महावीर स्वामी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B 

3. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महावीर स्वामी

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) अशोक

Ans- B

4. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था?

(A) 563 ईसा पूर्व

(B) 483 ईसा पूर्व

(C) 540 ईसा पूर्व

(D) 468 ईसा पूर्व

Ans- C 

5. महावीर स्वामी के पिता का नाम क्या था?

(A) सिद्धार्थ

(B) नंदीवर्धन

(C) जामिल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

6. महावीर स्वामी के बचपन का नाम क्या था?

(A) सिद्धार्थ

(B) राहुल

(C) वर्द्धमान

(D) नंदीवर्धन

Ans- C

7. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?

(A) कुंड ग्राम (वैशाली) 

(B) बोधगया (बिहार) 

(C) लुंबिनी वन (नेपाल) 

(D) पावापुरी (राजगीर)

Ans- A

8. महावीर स्वामी के माता का नाम क्या था?

(A) महामाया

(B) प्रजापति गौतमी

(C) त्रिशला

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

9. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है?

(A) रामेश्वरम

(B) कांची

(C) मदुरई

(D) श्रवणबेलगोला

Ans- D

10. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक कौन था जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?

(A) समुद्रगुप्त

(B) बिंदुसार

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

Ans- C 

11. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है?

(A) त्रिपिटक

(B) वेद

(C) आर्यसूत्र

(D) आगम

Ans- D

12. महावीर की पत्नी का नाम क्या था?

(A) यशोदा

(B) यशोधरा

(C) अनोजा प्रियदर्शनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

13. महावीर की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 563 ईसा पूर्व

(B) 483 ईसा पूर्व

(C) 540 ईसा पूर्व

(D) 468 ईसा पूर्व

Ans- D 

14. जैन धर्म के 2 संप्रदाय कौन-कौन हैं?

(A) श्वेतांबर और दिगंबर

(B) हीनयान और महायान

(C) A+B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

15. जैन धर्म में “जिन” शब्द का अर्थ क्या होता है?

(A) विजेता

(B) पूज्य

(C) बंधनहीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A 

Read more:

UPSSSC PET 2022: आधुनिक भारत के इतिहास में धार्मिक और सामाजिक आंदोलन से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment