HPBOSE 10th Result 2022: इस सप्ताह में जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा ये रिज़ल्ट इस सप्ताह के अंत तक जारी किए जाने की संभावनाएँ हैं। हालांकि आपको बता दें, कि बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

“आज जारी नहीं होगा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट”- बोर्ड अधिकारी 

कुछ समय से इंटरनेट पर यह न्यूज़ फैलाई जा रही थी, कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज जारी किया जाएगा। लेकिन आपको बता दें, कि बोर्ड अधिकारी नें इस न्यूज़ को गलत बताया है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। 

टाइम्स नाव को दिये एक इंटरव्यू में बोर्ड के अधिकारी नें बताया, कि आज रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा, ये जानकारी बिलकुल गलत है। बोर्ड द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट इस सप्ताह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि आपको बता दें, रिज़ल्ट घोषित करने के लिए अभी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है। 

लगभग 1.16 लाख अभ्यर्थी कर रहे हैं रिज़ल्ट की प्रतीक्षा 

इस वर्ष लगभग 1.16 लाख अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 2 चरणों में आयोजित कराई गई थी। चरण 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में तथा चरण 2 की परीक्षाएँ अप्रैल-मई 2022 में आयोजित कराई गई थीं। बता दें, कि बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की चरण 1 की परीक्षा का रिज़ल्ट फरवरी 2022 में जारी कर दिया गया था, अब बोर्ड द्वारा जल्द ही चरण 2 की परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी किया जाएगा। 

अभ्यर्थी ऐसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे- 

Step-1. अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “HP Board Class 10th Result 2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रोल नं. व अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-4. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ

ये भी पढ़ें-

PSEB 12th Result 2022: इस दिन जारी किया जाएगा पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं टर्म 2 का रिज़ल्ट, दोपहर 3 बजे एक्टिव होगी लिंक 

Leave a Comment