REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Questions on Motivation for REET: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन आगामी जुलाई माह में किया जाना है जिसमें राज्य के शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अभिप्रेरणा’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो आपको आगामी रीट परीक्षा में हेल्पफुल होगा.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए ‘अभिप्रेरणा’ से संबंधित सवालों का अभ्यास करें—Important MCQ on Motivation for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. अभिप्रेरणा से संबन्धित व्यवहार के लक्षण है?

(1) दिवा स्वप्न

(2) कुसमायोजन

(3) भगनाशाएँ

(4) उत्सुकता

Ans.4

2. Motivation शब्द की उत्पत्ति हुई है, लैटिन भाषा के

(1) मोट धातु से

( 2 ) मी धातु से

(3) मोटम धातु से

(4) मोम धातु से

Ans.3

3. वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढ़ाता है या घटाता है, कहलाता है

(1) अधिगम

(2) स्वधारणा

(3) अभिप्रेरणा

(4) कोई नहीं

Ans.3

4. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है

(1) नकारात्मक प्रेरणा

(2) सामाजिक प्रेरणा

(3) मनोदैहिक प्रेरणा

(4) सकारात्मक प्रेरणा

Ans.4

5. अभिप्रेरणा का सिद्धान्त जो कि संकल्प शक्ति पर बल देता है ?

(1) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त

(2) ऐच्छिक सिद्धान्त

(3) शारीरिक सिद्धान्त

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.2

6. किन मनोवैज्ञानिकों ने अधिगम विधि के रूप में ‘बाह्य प्रेरणा’ को आन्तरिक प्रेरणा की तुलना में निम्नतर बताया है?

(1) ब्लेयर, जॉन्स एवं सिम्पसन

(2) प्रेक्षी, रोबिन्स, हॉरक्स 

(3) वर्दीमर, कोपका एवं कोहलर 

(4) क्रो एण्ड क्रो

Ans.2

7. निम्न में से मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक है

(1) क्रोध

(2) दुःख

(3) भय व प्रेम

(4) उक्त सभी

Ans.4

8. निम्न में से कौनसी विधि अभिप्रेरणा की उचित विधि नहीं है?

(1) दण्ड का प्रयोग

(2) प्रशंसा या निंदा जानकारी

(3) प्रगति तथा परिणाम की 

(4) प्रतिस्पर्धा एवं सहयोग की भावना

Ans.1

9. उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धान्त किस मनोवैज्ञानिक का है ?

(1) मैक क्लिलैण्ड

(2) थार्नडाइक

(3) सिम्पसन

(4) डगलस एवं हॉलैण्ड

Ans.1

10. “प्रेरणा छात्र में रूचि उत्पन्न करने की कला है।” अधिगम में अभिप्रेरणा के महत्त्व को दिग्दर्शित करने वाला यह कथन –

(1) थॉमसन का 

(2) क्रो एण्ड क्रो का 

(3) क्लासमियर एवं गुडविन का

(4) फ्रेंडसन का

Ans.1

12. अभिप्रेरणा के संज्ञानवादी व्यवहार सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?

(1) लेविन न्यूकाम्ब एवं वर्दीमर

(2) एडलर

(3) थार्नडाइक, स्कीनर

(4) शैल्डन.

Ans.1

13. अभिप्रेरणा के स्रोत है

(1) चालक

(2) प्रोत्साहन

(3) उद्दीपक

(4) सभी

Ans.4

14. निम्न में से जो बालक को प्रेरित नहीं करता, वह है

(1) पुरस्कार

(2) प्रतियोगिता

(3) अरूचि

(4) रूचि

Ans.3

15. अर्जित प्रेरक के अन्तर्गत आते है

(1) जीवन लक्ष्य व मनोवृत्ति

(2) आदत की विवशता

(3) मद व्यसन

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

Read more:-

REET 2022 MCQ on Intelligence: बुद्धि से जुड़े 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: व्यक्तित्व से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण (Questions on Motivation for REET) ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें

Leave a Comment