Site icon ExamBaaz

Indian Geography: Important Questions On Soils of India (भारत की प्रमुख मिट्टी)

Important Questions On Soils of India

Important Questions On Soils of India

भारत की प्रमुख मिट्टी (Soils of India)

(Important Questions On Soils of India)

इस पोस्ट में हम भारत की प्रमुख मिट्टी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions On Soils of India) का अध्ययन करेंगे. मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को मृदा विज्ञान यानी पोडोलॉजी कहा जाता है। नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी जलोढ़ मिट्टी कहलाती है  वह तीन मुख्य नदियां सिंधु, गंगा एवं ब्रह्मपुत्र है। यह मिट्टी भारत के लगभग 22% क्षेत्र पर पाई जाती है। लाल मिट्टी का निर्माण जलवायु की वजह से चट्टानों की टूट-फूट से होता है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टियों को 8 वर्गों (types of soil in india )में बांटा है। 

types of soil in india
(1) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soils)
(2)  लाल मिट्टी (Red Soils)
(3) काली मिट्टी (Black Soils)
(4) लेटेराइट मिट्टी  (Laterite Soils) 
(5) वनीयर मिट्टी  (Forest or mountain Soils)
(6) क्षारीय मिट्टी  (Alkaline)
(7) मरुस्थलीय मिट्टी  (Desert Soils)
(8) पीटमय  में और जैव मिट्टी (peats)




Important Questions On Soils of India




For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे : 



Exit mobile version