UPSSSC PET Static GK: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के यह रोचक सवाल, यहां पढ़िए महत्वपूर्ण प्रश्न

UPSSSC PET Static GK Question 2022: उत्तर प्रदेश आरंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाने हैं जिसमें अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक रणनीति निश्चित करते हुए पढ़ाई करना बेहद जरूरी है, तभी बेहतर परिणाम हासिल किया जा सकेगा इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों (UPSSSC PET Static GK Question 2022) को सांझा करने जा रहे हैं जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेवे.

यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, स्टैटिक GK के यह सवाल—UPSSSC PET 2022 static GK practice question

1. डायट किस देश की संसद है?

Diet is the parliament of which country?

(a) स्वीडन

(b) इजराइल

(c) जापान 

(d) नेपाल

Ans- c 

2. विश्व का प्रथम तैरता हुआ नेशनल पार्क किस झील पर स्थित है।

 On which lake is the world’s first floating National Park located?

(a) लोकतक झील 

(b) हरिके झील

(c) चिल्का झील

(d) नलसरोवर झील

 Ans- a 

3. निम्नलिखित में से गलत की पहचान कीजिए –

Identify the wrong one from the following –

(a) जापान  – उगते सूरज का देश

(b) थाईलैंड  – सफ़ेद हाथियों का देश

(c) क्यूबा  – चीनी का कटोरा

(d) फ़िनलैंड  –  मध्यरात्रि का देश

Ans- d

4. भारत के महान्यायवादी के बारे में सत्य है।

The Attorney General of India is true about 

1. महान्यायवादी की नियुक्ति अनुच्छेद 76 में प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।

2. M.C. सीतलवाड़ प्रथम महान्यायवादी थे

3. अनुच्छेद 88 के तहत संसद के दोनों सदनों में भाग लेता है। 

4. वह संसद की दोनों सदनों व कार्यवाही में भाग लेता है, परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है।

(a) (1), (2), (3)

(b) (2), (3), (4)

(c) (2), (3)

(d) (3), (4)

Ans-  b 

5. बांग्लादेश में भारत के राजदूत कौन है? 

Who is the Ambassador of India to Bangladesh?

(a) प्रणय कुमार वर्मा

(b) अमित नारंग

(c) विक्रम के. दोराई स्वामी 

(d) प्रदीप कुमार रावत

Ans- a

6. नाबार्ड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?

 Who is the present Chairman of NABARD?

(a) क्रिस्टालिना जॉजीएवा 

(b) बलबीर सिंह चौहान

(c) गोविन्द राजुलु चिंतला

(d) कुलदीप सिंह

Ans- c 

7. नागार्जुन सागर बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है?

On which river is the Nagarjuna Sagar Dam Project located?

(a) कृष्णा नदी पर

(b) गोदावरी नदी

(c) नर्मदा नदी पर

(d) सतलज नदी

Ans- a  

8. कॉफ़ी का विश्व में प्रथम स्थान किसका आता है?

 Whose place comes first in the world of coffee?

(a) भारत 

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) ब्राजील

Ans- d 

9. Who has been appointed as the new Chairman of CBSE at place of Vineet Joshi? विनीत जोशी के स्थान पर सीबीएसई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) Dinesh Prasad Saklani / दिनेश प्रसाद सकलानी.

(b) Nidhi Chhibber / निधि छिब्बर

(c) Manoj Soni / मनोज सोनी 

(d) S Kishore / एस किशोर

Ans- b

10. काला नामक चावल महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

 In which state the rice festival called Kala is celebrated?

(a) लद्दाख

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans- b 

11. कौशल्या मातृत्व योजना किस राज्य सरकार द्वारा चलाई गई हैं?

Kaushalya Matritva Yojana’ has been run by which state government?

(a) छत्तीसगढ़

(b) सिक्किम

(c) कर्नाटक 

(d) केरल

Ans- a 

12. हाल ही में शिजों अबे की हत्या कर दी गई, यह किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?

 Shijon Abe, who was assassinated recently, was the former Prime Minister of which country?

(a) अमेरिका 

(b) रूस

(c) कनाड़ा 

(d) जापान

Ans- d 

13. G20 का गठन कहाँ पर किया गया था?

Where was the G20 formed ?

(a) जर्मनी 

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) जापान

Ans- a 

14. भारत आने वाले चीनी निवेशों के परिक्षण हेतु किस समिति का गठन किया गया है?

Which committee has been formed to test the Chinese investments coming to India? 

(a) अमिताभ कांत समिति

(b) अजय भत्ता समिति 

(c) प्रणव सेन समिति

(d) मिहिरशाह समिति

Ans- b

15. 9वाँ खजर अभ्यास किन दो देशों के बीच हुआ?

9th dagger exercise was held between which two countries?

(a) भारत- किर्गिस्तान

(b) भारत- उज्बेकिस्तान

(c) भारत- अफगानिस्तान

(d) भारत-श्रीलंका

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET Static GK: अक्टूबर में होने वाले PET परीक्षा में अपने परिणाम को बेहतर बनाने के लिए ‘Static GK’ के इन सवालों का, अभ्यास करें

UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो GK/GS के इन सवालों से करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी

Leave a Comment