UPSSSC PET Indian Constitution Model MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रदेश की सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 से प्रारंभ किया गया है वर्ष 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी की जा चुकी है, आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या को देखते हुए अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना तो लाजमी है.
आपको बता दें कि UP PET परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं प्रत्येक टॉपिक से 5 या 10 अंकों के प्रश्नों को शामिल किया जाता है ऐसे में परीक्षार्थियों को सभी टॉपिक पर बराबर ध्यान देने की आवश्यकता है इसी संदर्भ में आज किस आर्टिकल में हम ‘भारतीय संविधान’ से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.
UP PET के एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘संविधान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Indian Constitution Model MCQ For UPSSSC PET Exam 2022
1. संविधान सभा में चीफ कमीश्वरी प्रांतों से कुल कितने सदस्य थे?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Ans- b
2. भारतीय संविधान का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया?
(a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(b) बी.एन. राव
(c) के. एम. मुंशी
(d) नंदलाल बोस
Ans- b
3. भारत में संविधान लागू होने से पहले 1935 के अधिनियम के माध्यम से शासन का संचालन किया जाएगा। सम्बन्धित प्रावधान का उल्लेख कहाँ किया गया था?
(a) भारत शासन अधिनियम-1935
(b) कैबिनेट मिशन
(c) माउंटबेटन योजना
(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम-1947
Ans- d
4. कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सर स्टेफर्ड क्रिप्स
(b) सर पेथिक लॉरेंस
(c) ए. वी. अलेक्जेंडर
(d) क्लीमेंट एटली
Ans- b
5. भारत के संविधान की अनुसूची-6 के अन्तर्गत –
(a) यह अनुसूची अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित है।
(b) असम, मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा के अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन का उल्लेख
(c) राज्य सभा में निर्वाचित होने वाले स्थानों का आवंटन विभिन्न राज्यों में किया गया है।
(d) a और b दोनों
Ans- d
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(l ) 26 जनवरी, 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, जिनका निर्वाचन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 54 के तहत हुआ था।
(II) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-380 में संविधान सभा द्वारा निर्वाचित राष्ट्रपति का उल्लेख था।
(a) केवल I सही है
(b) केवल ll सही है
(c) I व II दोनों सही
(d) I व II दोनों गलत
Ans- b
7. डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कब बनाया गया?
(a) 29 अगस्त, 1946
(b) 30 अगस्त, 1946
(c) 29 अगस्त, 1947
(d) 30 अगस्त, 1947
Ans- d
8. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा नेपाली, मणिपुरी तथा कोंकणी भाषाओं को 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया?
(a) 21 वें संविधान संशोधन अधिनियम – 1967
(b) 71 वें संविधान संशोधन अधिनियम – 1992
(c) 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम – 2004
(d) 93 वें संविधान संशोधन अधिनियम – 2005
Ans- b
9. संविधान सभा की अंतिम बैठक के सन्दर्भ में असत्य है
(a) संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई थी।
(b) संविधान सभा की अंतिम बैठक, सभा का 11वां अधिवेशन था।
(c) 24 जनवरी, 1950 को जन-गण-मन को राष्ट्रीय गान स्वीकार किया गया।
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
10. संविधान सभा ने भारत की अंतरिम संसद के रूप में कब तक कार्य किया?
(a) 17 नवम्बर, 1947
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 13 मई, 1952
Ans- d
11. भारतीय संविधान का दार्शनिक आधार है
(a) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
(b) मूल अधिकार
(c) संघीय संरचना
(d) प्रस्तावना
Ans- d
12. निम्नलिखित में से कौन-से / कौन-सा शब्द 26 जनवरी, 1950 को लागू भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं थे / था?
i. पंथनिरपेक्ष
ii. समाजवाद
iii. गणराज्य
iv. अखण्डता
कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए
(a) i, ii और iii
(b) ii, iii और iv
c) i, ii और iv
(d) iii, और iv
Ans- c
13. प्रस्तावना, संविधान का भाग है, यह प्रेक्षण उच्चतम न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से प्रकरण में अभिनिर्धारित किया गया?
(a) गोलकनाथ वाद
(b) बेरुबारी वाद
(c) सज्जन सिंह वाद
(d) केशवानंद भारती वाद
Ans- d
14. भारत के संवैधानिक इतिहास की सबसे बड़ी संविधान पीठ कौन-से बाद की समीक्षा के लिए गठित की गई ?
(a) शंकरीप्रसाद बनाम भारत संघ
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(d) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
Ans- c
15. भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर होने वाले परिवर्तनों की प्रक्रिया का उल्लेख संविधान के कौन-से अनुच्छेद में किया गया है।
(a) अनुच्छेद-1
(b) अनुच्छेद-2
(c) अनुच्छेद-3
(d) अनुच्छेद- 4
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भारतीय संविधान’ पूछे (UPSSSC PET Indian Constitution Model MCQ) महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।