Mock Test on Geography for UPSSSC PET Exam: यूपीएसएसएससी द्वारा उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ पदों की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित कराए जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा इस बार 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जानी है बता दे पहले यह परीक्षा 18 सितंबर को होनी थी लेकिन किसी कारणवश अब यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को होना संभव है। जिसमें करीब 37 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस लेख में हमने आपके लिए परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए भूगोल विषय से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के संग्रह को प्रदान किया। अतः यह सवाल परीक्षा में पूछा जाना संभावित है। इसीलिए आप इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य कर ले।
आगामी PET परीक्षा के लिए यहां पढ़िए, भूगोल के 15 महत्वपूर्ण सवाल—Geography Mock Test for UPSSSC PET Exam 2022
1. सूची-I को सूची-II को सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
A. दोदाबेटा 1. नीलगिरि पहाड़ियाँ
B. नंदा देवी 2. हिमालय पर्वत
C.अमरकंटक 3. अरावली मालाएँ
D. गुरु शिखर 4. मैकाल मालाएँ
कूट:
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- c
2. महादेव पहाड़ियाँ किस श्रेणी का भाग है –
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्यन
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर
Ans- a
3. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन-सी है?
(a) अजन्ता श्रेणी
(b) पालकोण्डा श्रेणी
(c) कैमूर श्रेणी
(d) पटकोई श्रेणी
Ans- d
4. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिए –
1. खांसी की पहाड़ियाँ
2. छोटा नागपुर पठार
3. मैकाल पर्वत श्रृंखला
4. महादेव पर्वत श्रृंखला
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बाताइए
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4
Ans- b
5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
पहाड़ियाँ क्षेत्र
(1) कार्डामम पहाडियाँ कोरोमण्डल तट
(2) कैमूर पहाडियाँ कोंकण तट
(3) महादेव पहाड़ियाँ मध्य भारत
(4) मिकिर पहाड़याँ पूर्वात्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
Ans- c
6. कार्डमम पहाड़ियाँ स्थित हैं –
(a) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आन्ध्रप्रदेश
Ans- c
7. निम्नलिखित में सें किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट व पश्चिमी घाट मिलते है?
(a) पालनी पहाड़ी
(b) अनाइमुडी पहाड़ी
(c) नीलगिरि पहाड़ी
(d) शेवराय पहाड़ी
Ans- c
8. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Ans- d
9. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) कामेट
(b) बन्दरपूँछ
(c) दूनागिरि
(d) नंगा पर्वत
Ans- d
10. ‘दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है –
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
Ans- c
11. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ ओडिशा
(b) माण्डव पहाड़ियाँ महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ तमिलनाडु
Ans- b
12. हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यांमार में
(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में
Ans- b
13. ‘लैमाटोल व लुसाई’ की पहाड़ियाँ कौन-से राज्यों में स्थित हैं?
(a) मणिपुर व मिजोरम
(b) असम व मणिपुर
(c) मेघालय व त्रिपुरा
(d) नागालैण्ड व मणिपुर
Ans- a
14. गारो, खाँसी, जयन्तियां पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
Ans- a
15. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) सैडल पीक
(b) माउन्ट थुलियर
(c) माउन्ट डियोबोली
(d) माउन्ट कोयोब
Ans- a
Read More:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘भूगोल’ से जुड़े कुछ (Mock Test on Geography for UPSSSC PET Exam) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।