Indian Geography Quiz for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों पर आवेदन के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन की घड़ियां अब नजदीक आ चुकी है, यह परीक्षा कल याने शनिवार और रविवार 2 दिन आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन ही होगा जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, तो यहां दिए गए भूगोल के इन जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ कर जावे.
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में भूगोल से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां देखें—Indian geography quiz question for UPSSSC PET exam 2022
1. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है।
(a) 6,100 किमी.
(b) 6,200 किमी.
(c) 7,516.5 किमी.
(d) 8,000 किमी.
Ans- c
2. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है –
(a) 2,933 किमी.
(b) 3,033 किमी.
(c) 3,124 किमी.
(d) 3,214 किमी.
Ans- a
3. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है –
(a) 2.2%
(b) 2.4%
(c) 2.8%
(d) 3.2%
Ans- b
4. सम्पूर्ण भारत क कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(a) 10.7%
(b)18.6%
(c) 27.7%
(d) 43.0%
Ans- d
5. भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) पं. बंगाल
Ans- c
6. भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखण्ड
Ans- a
7. कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) आर्कटिक रेखा
Ans- a
8. भारत प्रमुखतः एक उष्णकटिबंधीय देश कहलाता है, निम्नलिखित के कारण
(a) अक्षांशीय विस्तार
(b) देशान्तरीय विस्तार
(c) क्षेत्रीय आकार
(d) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
Ans- a
9. भारत वर्ष आकार में विश्व का –
(a) पाँचवां सबसे बड़ा देश
(b) छठा सबसे बड़ा देश
(c) सातवां सबसे बड़ा देश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
10. भारत के लिए समुद्र मार्ग की खोज का श्रेय जाता है –
(a) फ्रांसीसियों को
(b) डचों को
(c) पुर्तगालियों को
(d) अंग्रेजो को
Ans- c
11. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है?
(a) कोंकण तटीय मैदान
(b) मालाबार तटीय मैदान
(c) कोरोमण्डल तटीय मैदान
(d) गुजरात मैदान
Ans- c
12. किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं?
(a) नंगा पर्वत
(b) धौलागिरि
(c) माउण्ट एवरेस्ट
(d) कंचनजंघा
Ans- c
13. एडमण्ड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वतचोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई ?
(a) 1898 ई.
(b) 1953 ई.
(c) 1957 ई.
(d) 1969 ई.
Ans- b
14. नन्दा देवी चोटी है –
(a) असम हिमालय का भाग
(b) कुमायूं हिमालय का भाग
(c) नेपाल हिमालय का भाग
(d) पंजाब हिमालय का भाग
Ans- b
15. हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकानयोमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान
(b) म्यान्मार
(c) नेपाल
(d) थाईलैण्ड
Ans- b
Read more: