UPSSSC PET Economic Model Paper: भारतीय अर्थव्यवस्था के इस टॉपिक से PET परीक्षा में पूछे जाएंगे 5 अंकों के सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Spread the love

Question on Indian Economy for UP PET Exam: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कल यानी 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. लाखों युवा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए इस परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि प्रदेश सरकार के सभी सरकारी विभागों में नौकरी के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य कर दिया है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हमारे द्वारा शेयर किए गए ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’ से जुड़े इन सवालों Question on Indian Economy for UP PET Exam

) को एग्जाम हॉल में जाते जाते एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने जा रहे हैं तो अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों को, जरूर पढ़ें—UP PET exam 2022 most expected question for Indian economy

1. 21 सितंबर, 2022 को आरईसी को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा दिया गया है। अब भारत में कितनी महारत्न कंपनियां है ? 

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 13

Ans- c

2. किस संशोधन ने संसद और राज्य विधानमंडलों पर माल और सेवा कर को नियंत्रित करने वाले कानून बनाने के लिए एक साथ शक्ति प्रदान की? 

(a) 101वें संशोधन विधेयक, 2014

(b) 115वें संशोधन विधेयक, 2014

(c) 120 वें संशोधन विधेयक, 2014 

(d) 122वें संशोधन विधेयक, 2014

Ans- d 

3. ‘पूर्ति अपनी मांग का सृजन स्वयं करती है।’ यह किसका कथन है? 

(a) कीन्स

(b) मार्शल

(c) रॉबर्टसन

(d) जे.बी. से

Ans- d 

4. एक अच्छी तरह से सड़े पौधे और पशु अवशेष कौन-सी खाद का एक प्रकार है?

(a) इनमें से कोई नहीं

(b) कम्पोस्ट

(c) जैव खाद

(d) हरी खाद

Ans- b 

5. एम. एस. स्वामीनाथन को ………….. के जनक के रूप में जाना जाता है?

(a) भारत में हरित क्रांति 

(b) भारत के संविधान

(c) भारत में श्वेत क्रांति 

(d) भारत में क्रांति

Ans- a 

6. भारत में वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कृषि ऋण निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत स्वीकृत नहीं किया जाता है?

(a) सिंचाई

(b) भूमि विकास

(c) भूमि बंधक

(d) शुष्क भूमि

Ans- c 

7. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रदान किये जाने वाले कृषि ऋण की अधिकतम अवधि क्या होती है?

(a) 15 वर्ष

(b) 10 वर्ष

(c) 20 वर्ष

(d) असीमित

Ans- a 

8. निम्नलिखित योजनाओं में से किस योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था ने उच्चतम संवृद्धि दर प्राप्त की है ?

(a) नवम

(b) अष्टम

(c) चतुर्थ 

(d) द्वितीय

Ans- b 

9. भारत में ‘राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ था –

(a) 1945 में 

(b) 1948 में

(c) 1952 में   

(d) 1965 में

Ans- c

10. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-सा लक्षण नहीं पाया जाता ?

(a) गरीबी

(b) अशिक्षा

(c) प्रति व्यक्ति उच्च आय 

(d) कृषि की प्रधानता

Ans- c 

11. पंचवर्षीय योजनाओं के अतिरिक्त भारत में वार्षिक योजनाओं का भी क्रियान्वयन हुआ है। इनकी सही संख्या क्या है ?

(a) तीन

(b) चार 

(c) पांच

(d) छ:

Ans- d 

12. सहकारी  क्षेत्र का बैंक है –

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) भूमि विकास बैंक 

(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया 

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

Ans- b

13. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का ककाल था –

(a) सन् 1951-56 ई.

(b) सन् 1947-52 ई.

(c) सन् 1952-57 ई. 

(d) सन् 1956-61 ई..

Ans- a 

14. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया था ?

(a) ब्रिटेन

(b) फ्रांस

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) जर्मनी

Ans- a

15. ‘क्लोज्ड इकॉनोमी’ से तात्पर्य उस अर्थ व्यवथा से है, जिसमें –

(a) केवल निर्यात होता है

(b) मुद्रा की वित्तीय व्यवस्था होती है 

(c) मुद्रा की नियंत्रित आपूर्ति होती है

(d) आयात तथा निर्यात नहीं होते हैं

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET Economics Model Paper: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अंतिम 9 दिन का समय शेष, भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

UP PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में इकोनॉमिक्स के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment