JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की रिसपोन्स शीट जारी, 3 सितंबर को जारी होंगी आन्सर की 

Spread the love

JEE Advanced 2022 Response sheet/Answer key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी यानि आईआईटी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced) की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की रिसपोन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी रिसपोन्स शीट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट

jeeadv.ac.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, आईआईटी द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की रिसपोन्स शीट जारी कर दी गई है। इस परीक्षा की आन्सर की भी 3 सितंबर 2022 को (प्रातः 10 बजे) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। अभ्यर्थी ये आन्सर की निर्धारित तिथि से आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। 

Important Dates for JEE Advanced 2022: परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 

परीक्षा से संबन्धित प्रक्रिया तिथि
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि 28 अगस्त 2022 
अभ्यर्थियों की रिसपोन्स शीट जारी होने की तिथि 1 सितंबर 2022 
आधिकारिक आन्सर की जारी होने की तिथि 3 सितंबर 2022 
आन्सर की विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 3 सितंबर व 4 सितंबर 2022 (शाम 5:00 बजे तक)
फ़ाइनल आन्सर की जारी होने की तिथि 11 सितंबर 2022 (प्रातः 10:00 बजे)
जेईई एडवांस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने की तिथि 11 सितंबर 2022 (प्रातः 10:00 बजे) 

जानें कैसे कर सकते हैं रिसपोन्स शीट डाउनलोड  

अभ्यर्थी अपनी रिसपोन्स शीट डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “JEE (Advanced) 2022 Candidates Response Sheet” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. रिसपोन्स शीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

5. रिसपोन्स शीट को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवा लें।

Read More:

JEE Advanced Question Paper Download: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी, जानें परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 


Spread the love

Leave a Comment