JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

JEE Main Session 2 Answer Key Download: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस के सेशन 2 की परीक्षाएँ सफलतापूर्वक आयोजित कराई जा चुकी है। एनटीए द्वारा इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर की जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस वर्ष एनटीए द्वारा जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.), पेपर 2A (बी.आर्क.) तथा पेपर 2B (बी.प्लानिंग) की अस्थायी आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नं. तथा पासवर्ड/जन्मतिथि के जरिये आन्सर की चेक कर सकते हैं।

5 अगस्त तक कर सकते आपत्ति दर्ज 

यदि अभ्यर्थी को आन्सर की या प्रश्न पत्र से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो वे प्रश्न पत्र व आन्सर के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें, आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक) है। निर्धारित तिथि के बाद अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रु. का शुल्क देना होगा। 

जानें कैसे कर सकते हैं अंकों की गणना 

अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि आन्सर की में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का कोई विवरण नहीं दिया जाएगा, केवल प्रश्न के सही तथा अभ्यर्थी द्वारा चुने गए उत्तरों का विवरण दिया जाता है। जिससे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की गणना करने में कठिनाई होती है। हम आपको आन्सर की के जरिये प्राप्त अनुमानित अंक ज्ञात करने की आसान प्रक्रिया बताएँगे। 

अभ्यर्थियों को बता दें, इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, तथा गलत उत्तर चुनने पर 1 अंक प्रति उत्तर काटा जाता हैं। जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलता। मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने से पहले अपने अनुमानित अंकों की गणना करने के लिए अभ्यर्थी इस सूत्र की सहायता ले सकते हैं- 

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 4) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1) = अनुमानित अंक

कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाउनलोड

अभ्यर्थी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step- 2. कैंडिडैट एक्टिविटी सेक्शन में दिख रही ‘JEE(Main) 2022 Session 2, Display Question Paper and Answer Key’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ किसी एक ऑप्शन को चुनें। 

Step-4. यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. तथा पासवोर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-5. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Leave a Comment