Jharkhand 10th/12th Result 2022: आज घोषित हुआ झारखंड मेट्रिक व इंटर (साइन्स) का रिज़ल्ट, प्रथम स्थान पर हैं छः दावेदार 

JAC Result 2022: झारखंड अकैडमिक काउंसिल यानि जेएसी नें झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) का रिज़ल्ट आज दिनांक 21 जून 2022 को दोपहर 02:30 बजे घोषित कर दिया है। कक्षा 12वीं के कॉमर्स व आर्ट्स संकाय का रिज़ल्ट जेएसी द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, कि रिज़ल्ट किस दिन व किस समय जारी किया जाएगा, इसकी घोषणा सोमवार को ही जेएसी के अध्यक्ष अनिल कुमार महातो नें कर दी थी। झारखंड बोर्ड की इंटर व मेट्रिक की परीक्षाएँ 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित कराई गई थी। इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए 6,80,446 अभ्यर्थियों नें पंजीयन कराया था। जिनमें से कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3,99,010 अभ्यर्थी तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2,81,436 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

जानें क्या रहा इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 

इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 92.19 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं 92.25 अभ्यर्थी 12वीं के विज्ञान संकाय की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 10वीं के 2,25,854 अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी से, 1,24,514 अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी तथा 23,524 अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 12वीं की विज्ञान संकाय की परीक्षा में 92.16 फीसदी लड़के तथा 92.24 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई। 

टॉप 10 में 147 अभ्यर्थियों नें बनाई जगह, प्रथम स्थान के ही हैं छः दावेदार

इस वर्ष झारखंड बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में कुल 147 अभ्यर्थियों टॉप 10 की लिस्ट में हैं।आपको जानकर हैरानी होगी, कि इस वर्ष मेट्रिक परीक्षा के प्रथम स्थान पर ही छः अभ्यर्थियों नें जगह बनाई है, जिनमें पाँच लड़कियां व एक लड़का शामिल है। सभी छः अभ्यर्थियों नें परीक्षा में 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं। ये अभ्यर्थी हैं- 

  • तनु कुमारी – 490
  • तानिया शाह – 490 
  • रिया कुमारी – 490
  • निशा वर्मा – 490 
  • निशु कुमारी – 490
  • अभिजीत शर्मा – 490 

ऐसे कर सकते हैं रिज़ल्ट चेक  (Steps to Check JAC Matric Result 2022)

Step-1. सबसे पहले जेएसी कि आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘JAC Matric Result/JAC Inter Result’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. रोल कोड व रोल नं. दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

Step-4. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

HPBOSE 12th Result 2022 (Declared): हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट हो चुका है जारी, 93.91% अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण  

UP Board Result 2022 Released: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें चेक 

 

Leave a Comment