Current Affairs 2022: यदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो करंट अफेयर के इन सवालों से रखें, खुद को एक कदम आगे

Spread the love

Current Affairs Questions With Answers 2022: वर्ष 2022 में चर्चा में रहे महत्वपूर्ण विषय जिस से आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल आपको देखने को मिलेंगे, इसलिए परीक्षा में बेहतर स्कूल पाने के लिए यहां दिए गए करंट अफेयर्स से जुड़े इन संभावित सवालों को आपको जरूर पढ़ना चाहिए. बता दें कि आने वाले महीनों में कई बड़ी परीक्षाएं जैसे SSC CGL,SSC GD, Bank Exam आदि का आयोजन किया जाना है, जिनमें करंट अफेयर से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, अतः करंट अफेयर के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपको बेहतर अंक दिलाने में काम आएंगे.

आने वाली परीक्षाओं में अच्छा Score करने के लिए करंट अफेयर की जरूरी सवाल, जरूर पढ़ें—top 15 current affairs objective questions

Q. 1: कौन सी संस्था ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ रिपोर्ट जारी करती है? 

Which Institution releases the ‘World Economic Outlook report ?

a. विश्व बैंक

b. एशियाई विकास बैंक

c. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

d. अंकटाड

Ans- c 

Q. 2. 2022 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों का मेजबान कौन सा शहर है? Which city Is the host of the Annual Meetings of the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank in 2022?

a. जिनेवा

b. दावोस

c. वाशिंगटन

d. मेलबर्न

Ans- c

Q. 3: किस वैश्विक ब्लॉक ने क्रिप्टो-एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (सीएआरएफ) बनाया? 

Which global bloc created Crypto-Asset Reporting Framework (CARF)?

a. विश्व बैंक

b. विश्व आर्थिक मंच

c. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

d. ओईसीडी (OECD)

Ans- d

Q. 4: किस देश के रोवर ने पहली बार चंद्रमा पर सोडियम की प्रचुरता का मानचित्रण किया है? 

Which country’s rover has mapped abundance of sodium on the moon for the first time?

a. चीन

b. यूएसए

c. भारत

d. यूएई

Ans- c 

Q. 5: किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने अपने सभी विभागों की सभी चल रही और आगामी परियोजनाओं पर नज़र रखने के लिए ‘ई-मॉनिटरिंग’ ऐप लॉन्च किया है? 

Which state/UT launched an E-monitoring’ app to keep track of all ongoing and upcoming projects of all its departments?

a. पंजाब

b. नई दिल्ली

c. गुजरात

d. असम

Ans- b

Q. 6: भारत के किस पड़ोसी देश ने अपनी आर्थिक स्थिति को “निम्न आय वाले देश” में डाउनग्रेड करने की मंजूरी दी?

Which neighbouring country of India approved to downgrade its economic status to “low-income country”?

a. म्यांमार

b. श्रीलंका

c. नेपाल

d. बांग्लादेश

Ans- b

Q.7 : हाल ही में किसे आइटीबीपी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है? 

Who has been appointed as the new Director General of ITBP recently?

a. कुलदीप सिंह

b. अनीश दयाल 

c. राजेश कुमार

d. इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

Q. 8: हाल ही में, किसे सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है? 

Recently who has been appointed as the new Director General of CRPF?

a. अनिल मिश्रा

b. राजीव राय भटनागर

c. सुजाय लाल थाउसेन

d. इनमें से कोई नहीं

Ans- c

Q. 9: हाल ही में किस राज्य सरकार ने ST आरक्षण 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया है?

Recently which state  government has increased the ST reservation from 6 percent to 10 percent?

a. बिहार

b. मध्य प्रदेश

c. तेलंगाना

d. उत्तराखण्ड

Ans- c 

Q. 10: हाल ही में कौनसा राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर 2022 तक मनाया गया?

 Which National Wildlife Week was celebrated recently from 02 to 08 October 2022 ?

a. 61 वां 

b. 64 वां  

c. 66 वां 

d. 68 वां 

Ans- d 

Q. 11: LEADS (Logistics Ease Across Different States) 2022 रिपोर्ट में Logistics Index में कौन सा राज्य शीर्ष पर है? 

Which state topped the Logistics Index in the LEADS (Logistics Ease Across Different States) 2022 report?

a. उत्तर प्रदेश

b. कर्नाटक

c. आन्ध्र प्रदेश

d. गुजरात

Ans- c 

Q. 12: हाल ही में ISSF विश्व चैंपियनशिप शॉटगन में भारत कौनसे स्थान पर रहा है? 

What is the rank of India in the recent ISSF World Championship Shotgun?

a. पहले

b. दूसरे

c. चौथे

d. पांचवें

Ans- d 

Q.13 : हाल ही में 14 अक्टूबर से किस राज्य में विद्युत् एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हुआ? 

Recently in which state the conference of Ministers of Power and Renewable Energy started from October 14?

a. छत्तीसगढ़

b. उत्तर प्रदेश

c. महाराष्ट्र

d. राजस्थान

Ans- d 

Q. 14: हाल ही में किस डिस्कस थ्रोअर पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है? 

Which discus thrower has recently been banned for three years for doping?

a. कमलप्रीत कौर

b. धनलक्ष्मी

c. एश्वर्य बाबू

d. नवजीत कौर ढिल्लों

Ans- a

Q. 15: हाल ही में कौन सांसद IPU पैनल में शामिल हुई हैं? 

Recently which MP has joined the IPU panel?

a. डॉक्टर महेश शर्मा

b. अनुराग ठाकुर

c. अपराजिता सारंगी

d. मीनाक्षी लेखी

Ans- c 

Current Affairs MCQ [17 October 2022]: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

UP PET Important Current Affair 2022: हाल ही में घटित घटना क्रम पर आधारित करंट अफेयर के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

आज हम 2022 में घटित घटनाओं पर आधारित करंट अफेयर के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Current Affairs Questions With Answers 2022) शेयर कर रहे हैं जो आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment