REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ और ‘अधिगम स्थानांतरण’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें

MCQ on Learning for REET Exam 2022: RBSE के द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट अगले माह में 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से लाखों में भी शामिल होंगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट/ रिवीजन क्वेश्चन आपके लिए प्रोवाइड करवाते रहते हैं इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले अधिगम और अधिगम स्थानांतरण के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है शिक्षा मनोविज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े—Learning Practice MCQ for REET 2022 Level 1 & 2 Exam

Q. “टाइप सीखने के कौशल का पियानो में स्थानान्तरण सम्भव हो सकता है” से सम्बन्धित सिद्धांत है

(a) सामान्यीकरण का सिद्धांत

(b) मानसिक अनुशासन सिद्धांत

(c) समरुप तत्वों का सिद्धांत

(d) द्वि-तत्व सिद्धांत

उत्तर – c

Q. एक बालक अधिक सीखता है, यदि उसे

(a) व्याख्यान विधि से पढ़ाया जाए

(b) पाठ्य पुस्तक से पढ़ाया जाए

(c) कम्प्यूटर से पढ़ाया जाए

(d) क्रिया विधि से पढ़ाया जाए

उत्तर – d

Q. किस प्रकार के अधिगम वक्र में पहले सीखने की गति मंद होती है किन्तु बाद में क्रमशः तीव्र होती जाती है।

(a) मिश्रित वक्र

(b) उन्नतोदर

(c) सरल रेखीय वक्र

(d) नतोदर वक्र

उत्तर – d

Q. अधिगम और प्रशिक्षण का स्थानान्तरण उस सीमा तक संभव होता है जहाँ तक नवीन व पुराने विषयों में समानता पायी जाती है। उपर्युक्त विचार के मुख्य समर्थक हैं

(a) थॉर्नडाइक

(b) वुडवर्थ

(d) सोरेन्सन

(c) मरफी

उत्तर – a

Q.”अधिगम विकास का प्रक्रम” है । यह कथन है

(a) थार्नडाइक का

(b) वुडवर्थ का

(c) गैने का

(d) क्रॉनबैक

उत्तर – b

Q. मानसिक अनुशासन या शक्तियों का सिद्धांत की सबसे पहले आलोचना की

(a) डॉ. स्लाइट

(b) ब्रिग्स

(c) विलियम जेम्स

(d) वेसमैन ने

उत्तर – c

Q..निम्न में से वह प्रक्रम क्या कहलाता है जो उद्दीपक अनुप्रिया के मध्य साहचर्य स्थापित करता है?

(a) अधिगम

(b) संवेग

(c) प्रेरणा

(d) सम्प्रत्यय

उत्तर – a

Q. अधिगम अन्तरण में प्रशिक्षण की भूमिका किसने स्वीकार की है ?

(a) सी. एच. जूड़

(b) स्पीयर मैन

(c) गेट्स

(d) डब्ल्यू. सी बागले

उत्तर – c

Q. सीखी गई क्रिया का अन्य सामान्य परिस्थितियों में उपयोग किया जाना कहलाता है।

(a) अधिगम

(b) अभिप्रेरणा

(c) शिक्षण

(d) अधिगम स्थानान्तरण

उत्तर – d

Q. अधिगम की प्राण वायु कहा जाता है?

(a) बालक को

(b) संवेग को

(c) वातावरण को

(d) अभिप्रेरणा को

उत्तर – d

Q. ‘कंडीशंस ऑफ लर्निंग’ पुस्तक सम्बन्धित है?

(a) कोहलर के अन्तर्दृष्टि सिद्धांत से ।

(b) रॉबर्ट एम. गैने के पदानुक्रमिक अधिगम सिद्धांत से ।

(c) गुथरी के समीपता सिद्धांत से ।

(d) पियाजे के विकासात्मक सिद्धांत से ।

उत्तर – b

Q. गैने के अनुसार अधिगम के प्रकारों में प्राथमिक स्तर का अधिगम नहीं

(a) संकेत अधिगम

(b) श्रृंखला अधिगम

(c) शाब्दिक अधिगम

(d) प्रत्यय अधिगम

उत्तर – d

Q. सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती

(a) अधिगम वक्र

(b) अधिगम पठार

(c) अवधान

(d)अधिगम दोष

उत्तर- b

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘जीन पियाजे’ और ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET 2022 Education Psychology: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, चेक करें अपना स्कोर!

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (MCQ on Learning for REET Exam 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment