MP Samvida Varg 3 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास के प्रमुख सिद्धांत’ पर आधारित है ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Bal Vikas Questions for Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से ऑनलाइन मोड पर 2 shift में किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं इस परीक्षा के माध्यम से 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

MPTET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उसी क्रम में आज हम आपके लिए बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास के प्रमुख सिद्धांत’ पर आधारित कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए, जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर पढ़ लेना चाहिए.

बाल विकास के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे—Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice Question

1. व्यक्ति को मापने के लिये सोलह पी. एफ. प्रश्नावली किसने दी?

(A) अब्राहम मास्लो

(B) फ्रायड

(C) आर. बी. कैटल

(D) पियाजे

Ans- (C)

2. अल्बर्ट बंडूरा द्वारा प्रस्तावित अधिगम का सिद्धांत है?

(A) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत

(B) संज्ञानात्मक सिद्धांत

(C) अंतर्दृष्टि अधिगम सिद्धांत

(D) सामाजिक अधिगम सिद्धांत।

Ans – (D)

3. सीखने का क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धांत प्रतिपादित किया था?

(A) स्किनर

(B) पावलॉव

(C) थार्नडाइक

(D) कोहलबर्ग

Ans- (B)

4. व्यक्तित्व मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?

(A) कैटल

(B) गिल्फोर्ड

(C) कोहलर

(D) फ्रायड

Ans- (D)

5. बुद्धि का तरल मॉडल किसने दिया था?

(A) कैटल

(B) गिल्फोर्ड

(D) स्पियरमैन

(C) कोहलर

Ans- (A)

6. शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया?

(A) टी. पी. नन ने

(B) स्पेन्सर ने

(C) फ्रोबेल ने

(D) माण्टेसरी ने

Ans -(C)

7. बुद्धि-लब्धि सम्प्रत्यय विकसित किया?

(A) बिन ने

(B) रीड ने

(C) टर्मन ने

(D) कैटेल ने

Ans-(C)

8. विनेटिका (इकाई) विधि के प्रतिपादक है?

(A) कार्लटन वाशबर्न

(B) टरमन

(C एच.ई. आर्मस्ट्रांग

(D) लिकर्ट

Ans- (A)

9. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार भिन्न चरण किसने पहचाने?

(A) वाटसन

(B) वुडवर्थ

(C) स्किनर

(D) पियाजे

Ans – (D)

10. ‘व्यवहारवाद का जनक’ किसे कहा जाता है?

(A) जे.बी. वॉटसन

(B) ई. आर. गुदरी

(C) डोनाल्ड हैब

(D) कर्ट लेविन

Ans- (A)

11. मनोविज्ञान के मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय के प्रवर्तक है

(A) विलियम मेकडुगल

(B) सिगमंड फ्रायड

(D) जे. बी. वाटसन

(C) विलियम वुन्ट

Ans – (B)

12. प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण का निर्माण किसने किया है?

(A) मरे

(B) मार्गन

(D) मुरे एवं मार्गन

(C) ऐडवर्ड

Ans- (D)

13. ह्यूरिस्टिक विधि के प्रतिपादक है?

(A) एच. ई. आर्मस्ट्रांग

(B) कार्लटन वाशबर्न

(C) गटमैन

(D) लिकर्ट

Ans- (A)

14. प्रोजेक्ट प्रणाली का प्रतिपादन किया है?

(A) जे. ब्रूनर ने

(B) रिस्क ने

(C) किलपैट्रिक ने

(D) राबर्ट ग्लेजर ने

Ans – (C)

15. पुनरावृत्ति का सिद्धांत किसने दिया?

(A) स्टेनले हॉल

(B) मैक्डूगल

(C) फ्रॉयड

(D) मैसलो

Ans – (A)

16. ब्रेल लिपि के प्रतिपादक है?

(A) लुई ब्रेल

(B) मैक्डूगल

(C) फ्रॉयड

(D) मैसलो

Ans – (?)  इस प्रश्न का सही उत्तर में कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Child Centred Education MCQ: ‘बाल केंद्रित शिक्षा’ पर आधारित है ऐसे सवाल जो MP TET Grade 3 की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 CDP Fast Revision MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व CDP के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का स्तर

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘बाल विकास के सिद्धांत’ पर आधारित  (Bal Vikas Questions for Samvida Varg 3) महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

9 thoughts on “MP Samvida Varg 3 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास के प्रमुख सिद्धांत’ पर आधारित है ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न”

Leave a Comment