REET 2022 MCQ on Teaching Methods: REET में हमेशा पूछे जाते हैं शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

MCQ Based on Teaching Methods for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन आगामी जुलाई माह में होगा जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है  जो कि 23 मई 2022 तक चलेंगी  बोर्ड द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को 20 मई से बढ़ाकर 23 मई कर दिया गया है अतः परीक्षा में आवेदन करने के योग्य इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं

आपको बता दें कि: 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लिए प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे. जिसमें दो पेपर होंगे – पेपर-1 (लेवल-2) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर-2 (लेवल-1) दोपहर 03 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. रीट एडमिट कार्ड, परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे .

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में हेल्पफुल होगा इसलिए इन सवालों का अध्यन एक बार जरूर करें.

रीट की परीक्षा में शामिल होने से पूर्व शिक्षण विधियों के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—MCQ Based on Teaching Methods for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. हिन्दी भाषा के सतत् और व्यापक मूल्यांकन के सन्दर्भ में कौनसा कथन उचित नहीं है ?

(a) यह बच्चे के सन्दर्भ में सभी पक्षों का मूल्यांकन करता है। 

(b) यह छात्र को उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण करने में विश्वास रखता है।

(c) सतत् और व्यापक मूल्यांकन छात्रों की सीखने की क्षमता और तरीके के बारे में जानकारी देता है। 

(d) यह बताता है कि छात्रों को किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है।

Ans.b

2. वार्षिक पाठ योजना में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधिायें का उल्लेख करने से – 1

1. शिक्षक कार्य सुव्यवस्थित रहता है।

2. मूल्यांकन करने में सुविधा रहती है।

3. प्रभावी शिक्षण से अधिगम भी सफल होता है।

4. निदानात्मक व उपचारात्मक कार्य हेतु पर्याप्त समय मिलता है।

कूट:

(a) 1 व 3

(b) 1, 2, 3

(c) 1, 3, 4

(d) 1, 2, 3, 4

Ans.d

3. वार्षिक योजना बनाई जाती है।

(a) सम्पूर्ण सत्र के आधार पर

(b) सम्पूर्ण सत्र में उपलब्ध समय व कार्य दिवसों के आधार पर

(c) शिक्षकों की कार्य क्षमता के आधार पर

(d) प्रधानाध्यापक के निर्देशों के आधार पर

Ans.b

4. इकाई योजना का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि 

(a) शिक्षक पहले तथ्यों का निर्धारण करते है फिर क्रिया कलाप करवाते है।

(b) क्रिया कलाप का आयोजन छात्र की क्षमता, रूचि व योग्यता के आधार पर होता है।

(c) विषय वस्तु, शिक्षण विधियों व युक्तियों संगठन से सीखने की परिस्थितियों का निर्माझा होता है। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

5. विद्यार्थीयों को ‘नमक बनाने की प्रक्रिया दिखाने हेतु सांभर ले जाकर निरीक्षण अवलोकरन व अनुभव करवाना कहा जाएगा

(a) प्रदर्शन

(b) क्रिया कलाप

(c) शैक्षिक भ्रमण

(d) समस्या समायोजन

Ans.c

6. कक्षा में विद्यार्थियों को पंचायत चुनावों की प्रक्रिया समझाना व उसे योजनानुसार करवाना व लेखा-जोखा रखनानिम्नांकित में से किसका उदाहरण है।

(a) प्रत्यक्ष अनुभव

(b) प्रदर्शन विधि

(c) प्रायोजना विधि

(d) समस्या समाधान विधि

Ans.c

7. प्रमुख दर्शनशास्त्री सुकरात द्वारा दी गई शिक्षण विधियां है

(a) आगमन निगमन विधि

(b) रेखीय व शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन

(c) प्रश्नोत्तर व समस्या समाधान

(d) खोज विधि व इकाई उपागम

Ans.c

8. बोध प्रश्न क्यों पूछे जाते हैं ?

(a) छात्र का पूर्व ज्ञान व स्तर जानने हेतु 

(b) पढाए गए सम्पूर्ण पाठ की पुनः आवृति हेतु 

(c) पाठान्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर दिए गए ज्ञान की जांचने हेतु 

(d) पाठान्तर्गत दिए गए सम्पूर्ण ज्ञान का मूल्यांकन करने हेतु।

Ans.c

9. दैनिक पाठ योजना में प्रस्तुतीकरण दिया जा सकता है

(a) प्रश्नोत्तर द्वारा

(b) सहायक सामग्री प्रदर्शन द्वारा

(c) उदाहरणों द्वारा

(d) उपरोक्त सभी के द्वारा

Ans.d

10. सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन का प्रमुख प्रयोजन है 

(a) कक्षा परीक्षण में सुधार करना 

(b) विद्यार्थियों के कार्य निष्पादन को प्रमाणित करना 

(c) कक्षा शिक्षण में सुधार व कार्य निष्पादन को प्रमाणित करना 

(d) परीक्षा पद्धति व पाठ्यक्रम में सुधार करना।

Ans.c

11. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा माध्यमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान शिक्षण का उद्देश्य नहीं है?

(a) आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रियाओं को समझाना 

(b) नागरिकों के अधिकारों और उत्तरदायित्वों को समझना। 

(c) अपने पर्यावरण के संबंध में स्थानीय समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा करना

(d) अवलोकन, पहचान व वर्गीकरण के कौशल विकसित करना

Ans.d

12. निम्नलिखित अनुदेशन सहायक सामग्री को इनकी प्रकृति के अनुसार पहचानिए 1

1. श्यामपट्ट

2. कम्प्यूटर 

3. पॉवर पाइन्ट द्वारा प्रस्तीकरण

कूट: 

(a) (1) कठोर शिल्प है एवं (2) व (3) कोमल शिल्प है।

(b) (1) व (2) कठोर शिल्प है। व (3) कोमल शिल्प है। 

(c) सभी कोमल शिल्प है। 

(d) सभी कठोर शिल्प है।

Ans.b

13. गणित विषय की कक्षा में शिक्षक की निम्न में से कौनसी उपर्युक्त भूमिका होती है ? 

(a) छात्रों के प्रश्नों का प्रत्यक्ष रूप से उत्तर देना। 

(b) छात्रों द्वारा उत्तर देने पर प्रशंसा करना । 

(c) सीखने के लिए वातावरण प्रदान करना।

(d) समय समय पर कार्य करने हेतु निर्देश देते रहना।

Ans.c

14. निम्नलिखित में से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के प्रारूप है

1. बहुविकल्पिक प्रश्न 

2. जोड़े बनाओं

3. रिक्त स्थान

4. सत्य / असत्य

कूट :

(a) 1 व 3

(b) 3 व 4

(c) 1, 2 व 3

(d) 1, 2, 3, 4

Ans.d

15. पाठ योजना के सन्दर्भ में गलत कथन छाँटिए 

(a) पाठ योजना किसी इकाई की सबसे छोटी योजना है। 

(b) इकाई योजना में सभी अधिगम क्रियाओं का अनुक्रम दिया जाता है। 

(c) इकाई योजना में शैक्षिक उद्देश्य, अधिगम अनुभव व व्यवहार परिवर्तन के मूल्यांकन पर बल दिया जाता है।

(d) पाठ योजना में विचार नहीं करना पड़ता यदि इकाई योजना व्यवस्थित है।

Ans.d

Read more:-

REET 2022 Teaching Method MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

REET 2022: जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित (MCQ Based on Teaching Methods for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment