MCQ on Sanskrit Vyakaran for REET: शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी जो टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आगामी जुलाई माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हम आपके लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हम विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
संस्कृत व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Vyakaran Practice MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2
प्रश्न- इत् संज्ञा: विधायक सूत्रम् अस्ति ?
(a) आदिरन्त्येन संकेता
(b) प्ररः सन्निकर्ष: संहिता
(c) चुटू
(d) सर्वे
उत्तर- c
प्रश्न- ‘उपान्वध्याइवसः’ इति सूत्रेण का संज्ञा भवति ?
(a) कर्तृसंज्ञा
(b) कर्मसंज्ञा
(c) करणसंज्ञा
(d) अपादान संज्ञा
उत्तर- b
प्रश्न- द्वादश सप्त अक्षरैः यतिः तत्र छन्दः वर्तते ?
(a) उपजाति
(b) मालिनी
(c) मन्दाक्रान्ता
(d) शार्दूलविक्रीडितम्
उत्तर- d
प्रश्न- रामः अहं च …………… ।
(a) खेलामि
(b) खेलाव:
(c) खेलामः
(d) खेल:
उत्तर- b
प्रश्न- सीता……… बिभेति
(a) सिंहस्य
(b) सिंहात्
(c) सिंह:
(d) सिंहेन
उत्तर- b
प्रश्न- वर्णानामदर्शने का संज्ञा भवति?
(a) अभाव:
(b) संहिता
(c) संयोगः
(d) लोप:
उत्तर- d
प्रश्न- ह्रस्वस्य ‘अवर्णस्य’ प्रयोगे प्रयत्नः भवति ?
(a) विवृतः
(b) संवृतः
(c) स्पृष्टः
(d) समाहार:
उत्तर- a
प्रश्न- प्रादय उपसर्गसंज्ञका भवन्ति ?
(a) धातुयोगे
(b) क्रियायोगे
(c) प्रत्यययोगे
(d) पदयोगे
उत्तर- b
प्रश्न- कस्य योगे चतुर्थीन ?
(a) नमः
(b) स्वस्ति
(c) वषट
(d) विना
उत्तर- d
प्रश्न- गा+तव्यत् इत्यत्र किं भवेत् –
(a) गातव्यः
(b) गातुम्
(c) गयितव्यः
(d) गातः
उत्तर – a
प्रश्न- “नम् + तुमुन प्रत्यय युक्त पदं किम्
(a) नमितुम्
(b) नमित्वा
(c) नत्वा
(d) नन्तुम्
उत्तर – d
प्रश्न- निम्नाकितेषु अशुद्धमस्ति
(a) हन् + वुल- हातकः
(b) अस् + क्त्वा – भूत्वा
(c) दृश+तुमुन् – द्रष्टुम
(d) कृ + त्वयत् -कर्तव्यः
उत्तर – a
Read more:-
REET EXAM 2022: संस्कृत व्याकरण से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु “संस्कृत” (MCQ on Sanskrit Vyakaran for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-
Reet 2 leval SST hindi sancskarit all duestion pdf