REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पाने के लिए ‘बुद्धि के सिद्धांत’ से जुड़े इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें

Spread the love

MCQ on Theories of Intelligence: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उन्हीं परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं इस वर्ष यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी परीक्षा के आयोजन की तिथि नजदीक आती जा रही है ऐसे में अभ्यर्थियों को एक निश्चित रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों से संबंधित आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाली ‘बुद्धि के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको आने वाली REET परीक्षा में हेल्पफुल होंगे.

बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़िए—MCQ on Theories of Intelligence for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. स्टर्नबर्ग का बुद्धि का ‘सूचना प्रक्रमण सिंद्धान्त’ (Triarchic theory) के अनुसार बुद्धि संक्रिया का सही क्रम है

(A) कूट संकेत- व्यवस्था- अनुमान-उपयोग-अनुक्रिया

(B) कूट संकेत- अनुमान-व्यवस्था- उपयोग-अनुक्रिया

(C) कूट संकेत- अनुक्रिया व्यवस्था- अनुमान- उपयोग

(D) कूट संकेत- व्यवस्था- अनुमान-अनुक्रिया उपयोग

Ans- B

Q. थॉर्नडाइक के बुद्धि के बहुकारक सिद्धान्त (Multifactor Theory) मे किस कारक का उल्लेख नहीं है 

(A) आंकिक एवम् शाब्दिक योग्यता

(B) स्मृति एवम् भाषण योग्यता

(C) तार्किक एवम् दैशिक योग्यता 

(D) सामाजिक एवम् रूचि योग्यता

Ans- D

Q. बुद्धि का वह सिद्धान्त जिसके अनुसार बुद्धि शरीर का एकमात्र केन्द्रीय तत्व है, जो सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक क्रियाओं का संचालन करता है, वह है,

(A) एक तत्व सिंद्धान्त 

(B) द्वि तत्व सिंद्धान्त

(C) त्रितंत्र सिद्धान्त

(D) बहुबुद्धि सिद्धान्त

Ans- A

Q. सर्वप्रथम किस मनोविज्ञानी ने बुद्धि सिद्धांत  प्रस्तुत किया – 

(A) अल्फ्रेड बिने।

(B) स्पीयरमेन

(C) थॉर्नडाइक

(D) थर्स्टन

Ans- B

Q. स्पीयरमेन ने बुद्धि को त्रि-तत्व सिद्धांत में किस तत्व को शामिल नहीं किया है –

 (A) सामान्य तत्व

(B) समूह तत्व 

(C) विशिष्ट तत्व

(D) मानसिक तत्व

Ans- D

Q. स्पीयरमैन के अनुसार किसी बालक में S तत्व की अधिकता हैं इसका तात्पर्य है कि बालक में 

(A) बालक में सामान्य मानसिक क्रियाओं की अधिकता हैं। 

(B) विशिष्ट कलाओं और विशिष्ट क्रियाओं की अधिकता हैं

(C) सामुहिक गुणों संबंधी विशेषताओं की अधिकता हैं 

(D) बुद्धि के विभिन्न प्रतिदशों की अधिकता है।

Ans- B

Q. बुद्धि सिद्धांतों के संबंध में नीचे दिए गए विकल्पों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा इसके प्रतिपादक के संबंध में असत्य विकल्प का चयन कीजिए –

(A) बुद्धि का संकाय फैकल्टी सिद्धांत – जॉनसन 

(B) बुद्धि का एकतत्व सिद्धांत – अल्फ्रेड बिने

(C) बुद्धि का द्वितत्व सिद्धांत-स्पीयरमैन 

(D) बुद्धि का त्रितत्व सिद्धांत वॉर्नडाइक

Ans- D

Q. किस बुद्धि सिद्धांत को तानाशाही सिद्धांत / स्वछंद सिद्धांत भी कहा जाता है –

(A) एक तत्व सिंद्धान्त 

(B) द्वि तत्व सिंद्धान्त

(C) त्रितंत्र सिंद्धान्त

(D) बहुबुद्धि सिंद्धान्त

Ans- A

Q. बुद्धि के सिद्धान्तों और इसके प्रतिपादकों के सही कूट का मिलान कीजिए –

a. बुद्धि का विमीय सिद्धांत          1. गॉडफ्रे थॉमसन

b. मानसिक क्रियात्मक सिद्धान्त   2. स्टर्नबर्ग

c. सूचना प्रक्रमण सिंद्धान्त          3. गिलफॉर्ड

d. प्रतिमान सिद्धान्त                  4. जैनसन

        a   b  c  d

(A)   1   2  3  4

(B)   4   3  2  1 

(C)   3   4  2  1

(D)   2   3  1  4

Ans-   C

Q. थर्स्टन के ‘बहुमानसिक योग्यता सिद्धान्त’ में सात प्रधान मानसिक योग्यता का उल्लेख है, निम्न में से इसमें कौनसी योग्यता का विकल्प. शामिल नहीं है

(A) समझ क्षमता एवम् प्रत्यक्षात्मक गतिक क्षमता

(B) आंकिक क्षमता एवम् तार्किक क्षमता

(C) स्मृति क्षमता एवम् स्थानिक क्षमता

(D) शाब्दिक अर्थ क्षमता एवम् शब्द प्रवाह क्षमता

Ans- A

Q. किस बुद्धि सिंद्धान्त के अनुसार बुद्धि तीन स्तरों से मिल कर बनी है तथा प्रत्येक आगामी स्तर में इसकी विशिष्टता में वृद्धि होती चली जाती है

(A) त्रिआयामी सिंद्धान्त

(B) पदानुक्रम सिंद्धान्त 

(C) संघसत्तात्मक सिंद्धान्त

(D) त्रितत्व सिद्धान्त

Ans- B

Q. वह मनोविज्ञानी जिसने अपने बुद्धि सिद्धांत के आधार पर बालकों के गणित शिक्षण हेतु 7 शिक्षण विधियां प्रस्तुत की

(A) गिलफोर्ड 

(B) स्पीयरमेन

(C) थॉर्नडाइक

(D) गार्डनर

Ans- C

Q. बहुबुद्धि सिद्धांत (Multiple Intelligence) का प्रतिपादक है –

(A) गार्डनर 

(B) थर्स्टन

(C) थॉर्नडाइक

(D) सिरिल बर्ट

Ans- A

Q. गिलफोर्ड के उत्पादन संक्रिया सिद्धांत (विमीय सिद्धांत) के संबंध में कौनसा विकल्प सही नहीं है

(A) बुद्धि तीन तत्वों – विषयवस्तु, संक्रिया और उत्पादन से निर्मित होती है।

(B) सभी तत्व विभिन्न विमाओ (उपतत्वों) में विभक्त है। 

(C) बुद्धि 120 विमाओं का योग है।

(D) बुद्धि द्विआयामी प्रक्रिया की प्रकट करती है।

Ans- D

Q. गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत के संबंध में असत्य विकल्प छांटिए –

(A) सर्वप्रथम 1983 में इसने बुद्धि के 7 मूल तत्व प्रस्तुत किए थे। 

(B) 1998 में इसने प्रकृतिवादी बुद्धि का सम्प्रत्यय दिया तथा बुद्धि के 8 तत्व प्रस्तुत किए।

(C) 2000 में इसने अस्तित्ववादी बुद्धि का सम्प्रत्यय दिया तथा बुद्धि के 9 तत्व प्रस्तुत किए। 

(D) इसके अनुसार सभी तत्वों में परस्पर कोई अंतसंबंध नहीं है, विभिन्न तत्व पृथक पृथक स्वरूप में बुद्धि का निर्माण करते है।

Ans- D

Read more:

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET 2022: व्यक्तित्व के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

यहां हमने REET परीक्षा के लिए बुद्धि के सिद्धान्त (MCQ on Theories of Intelligence) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment