REET EXAM 2022: मापन और मूल्यांकन पर आधारित इन सवालों को हल कर, जाने! अपनी परीक्षा की तैयारी कर लेबल

REET Measurement and Evolution MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार 46500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होंगे. परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है यदि आप भी एक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘मापन और मूल्यांकन’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल लाए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अध्ययन एग्जाम से पूर्व एक बार जरूर करें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘मापन और मूल्यांकन’ से जुड़े 15 संभावित सवाल—Measurement and Evolution Important MCQ for REET Exam 2022

1. मूल्यांकन का उद्देश्य होना चाहिए?

(a) विद्यार्थियों की त्रुटि निकालना

(b) यह निर्णय करना कि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए।

(c) विद्यार्थियों की कमियों का निदान तथा उपचार करना

(d) विद्यार्थियों की उपलब्धि का मापन करना।

Ans.c

2. एक प्रमाणीकृत परीक्षण में होता है?

(a) विश्वसनीयता

(b) मौखिक प्रश्न

(c) प्रायोगिक प्रश्न

(d) लिखित प्रश्न

Ans.a

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मापन एवं मूल्यांकन के मध्य अन्तर को बताता है?

(a) मापन का क्षेत्र व्यापक होता है तथा मूल्यांकन का संकुचित

(b) मापन गुणात्मक होता है लेकिन मूल्यांकन मात्रात्मक

(c) मापन मूल्यांकन से पहले होता है।

(d) मापन निरनतर होता है तथा मूल्यांकन निर्धारित समय पर

Ans.c

4. वे प्रश्न जिनके उत्तर हाँ/नहीं में से एक का चयन करके देना हो, तो उन्हें वर्गीकृत किया जा सकता है?

(a) वस्तुनिष्ठ

(b) अतिलघुत्तरात्मक

(c) लघुत्तरात्मक

(d) निबन्धात्मक

Ans.a

5. मूल्यांकन का अर्थ है?

(a) परिणाम का प्रगति की जाँच करना

(b) परखना

(c) परीक्षा करना

(d) निर्णय करना

Ans.a

6. प्रयोगात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है?

(a) अधिगम को सुगम बनाना

(b) अगली जाँच से पूर्व प्रगति का पता लगाना।

(c) विद्यार्थियों को ग्रेड प्रदान करना।

(d) एक विद्यार्थी ने कितना अच्छा निष्पादन किया है उसका पता लगाना।

Ans.d

7. सर्वप्रथम वस्तुनिष्ठ परीक्षण का निर्माण किसके द्वारा किया गया?

(a) जे. एस. राईस

(b) होरासमैन

(c) वुडवर्थ

(d) एरिस्टोरल

Ans.b

8. एक शिक्षिका स्वयं कभी प्रश्नों के उत्तर नहीं देती, वह अपने विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए समूह चर्चा एवं सहयोगात्मक अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह उपागम किस सिद्धांत पर आधारित है?

(a) सामग्री के उचित संगठन करके

(b) अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करके

(c) सीखने की तत्परता द्वारा

(d) सक्रिय भागीदारिता द्वारा

Ans.d

9. मौखिक परीक्षा प्रणाली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया?

(a) इलेटाइटस द्वारा

(b) सुकरात द्वारा

(c) अरस्तु द्वारा

(d) प्लेटो द्वारा

Ans.b

10. निम्नलिखित में से किस मापनी द्वारा वस्तुओं के मध्यदूरी को अंकों के माध्यम से रखते हैं?

(a) अनुपात मापनी

(b) अंतराल मापनी

(c) क्रमिक स्तर मापनी

(d) शाब्दिक स्तर मापनी

Ans.b

11. “मूल्यांकन एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है जो शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है तथा इसका शैक्षिक उद्देश्यों से एक घनिष्ठ संबंध रहता है।” निम्नलिखित में से यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?

(a) कोठारी आयोग 1966

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986

(c) NCF 2005

(d) राष्ट्रीय शिक्षा 2020 नीति

Ans.a

12. किसी छात्र ने किसी विषय में कितने अंक प्राप्त किए है, यह जानने के लिए किया जाता है?

(a) मापन 

(b) उपलब्धि परीक्षण

(c) a व b दोनों

(d) मूल्यांकन

Ans.c

13. कक्षा में परीक्षा प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी आदि में विभाजन मापन का कौन-सा स्तर है?

(a) नामिक

(b) क्रमिक

(c) अन्तराल

(d) अनुपात

Ans.a

14. मूल्यांकन की विशेषता नहीं है?

(a) गत्यात्मकता

(b) विश्वसनीयता

(c) निरन्तरता

(d) अध्यापक केन्द्रित

Ans.d

15.तुलनात्मक अध्ययन करना सम्भव है?

(a) मूल्यांकन में

(b) मापन में

(c) मापन व मूल्यांकन दोनों में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.a

Read more:-

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET EXAM 2022: सिगमंड फ्रायड के मनोविश्लेषण वाद सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मापन और मूल्यांकन’ से जुड़े (REET Measurement and Evolution MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment