Questions on Motivation: अधिगम और अभिप्रेरणा के ऐसे सवाल, जो शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या ?आप जानते हैं इनके जवाब

Question on Motivation for All TET Exam: शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए यह वर्ष बेहद खास है, क्योंकि केंद्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा शिक्षकों की हजारों पदों पर भर्तियां की जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश में होने वाली सुपर टेट, राजस्थान में रीट मुख्य परीक्षा, मध्य प्रदेश में एमपीटीईटी परीक्षा और  केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से ली जाने वाली केवीएस भर्ती परीक्षा शामिल है ऐसे में सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस शुरू कर देना चाहिए. इस संदर्भ में आज हम सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत ‘अधिगम’ से जुड़े प्रश्नों (Question on Motivation for All TET Exam) को लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें.

Read More: CTET पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहाँ निकली है भर्तियाँ

अधिगम और अभिप्रेरणा पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—important question on motivation for all TET exam 2023

1. द ड्राइव रिडक्शन थ्योरी चालक न्यूनता सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया

A थार्नडाइक

B जॉन डीवी

C मेशलो

D हल

Ans- D

2. अभिप्रेरणा के साइकोएनालिटिक सिद्धांत के वास्तुकार कौन थे

A मैकदुग्गल

B वुडवर्य

C फ्रायड

D युग

Ans- C

3. चुनौती का विकल्प किसकी विशेषता है

A मूल्य

B अभिप्रेरणा

C चालक

D व्यक्तित्व

Ans- B

4. अधिगम प्रक्रिया में अभिप्रेरणा की भुमिका नही है।

A अधिगम की गति को तीव्र करने के लिए

B अधिगम के लिए रुचि उत्पन्न करने के लिए

C व्यवहार को स्थिर रखने में

D चरित्र निर्माण में

Ans- C

5. कक्षा में मेश्र्लों का सिद्धांत शिक्षक को आकलन लगाने में क्या मदद करता है,A संज्ञानात्मक विकास

B शारीरिक विकास

C नैतिक विकास

D आत्मसम्मान

Ans- D 

6. निम्नलिखित कौन सा अभिप्रेरणा का एक कारक नहीं होगा

A अच्छे निष्पादन के लिए पुरस्कार देना

B एक विषय का उच्च दोहराव अभ्यास निर्दिष्ट करना

C प्राप्ति ओं के लिए प्रोत्साहन देना

D सफलता के लिए सीखने की इच्छा उत्पन्न करना

Ans- B

7. अभिप्रेरणा के संबंध में कौन सा कथन सही है –

A बाहरी प्रेरणा जो व्यक्ति में बाहर से आती है किसी परिणाम को प्राप्त करने  के लिए किसी गतिविधि के प्रदर्शन को व्यक्त करती है 

B आंतरिक प्रेरणा से तात्पर्य उस प्रेरणा से हैं जो कार्य में रुचि या आनंद से प्रेरित है और व्यक्ति के भीतर विद्यमान हैं

A केबल एक

B ना एक और न दो

C केवल दो

D एक व दो

Ans- D 

8. अभिप्रेरणा के सिद्धांत के अनुसार एक शिक्षक अधिगम को बढ़ा सकता है

A छात्रों से कोई भी अपेक्षा ना रखते हुए

B छात्रों से यथार्थ अपेक्षाएं रखते हुए

C अत्यंत उच्च अपेक्षाएं स्थापित करके 

D अपेक्षाओं के मानकों की स्थापना करके

Ans- B

9. असुमेलित है

A भूख, प्यास, सुरक्षा, काम, नींद- जन्मजात

B पुनर्बलन, प्रतिस्पर्धा, प्रशंशा – जैविक

C मध्यम जोख़िम – उपलब्धि प्रेरक

D आत्म गौरव, सामूहिक, प्रतिष्ठा – सामाजिक

Ans- B

10. असुमेलित सिद्धांत है

A प्रत्याशा वरुम

B शरीर क्रिया सिद्धांत मॉर्गन

C दो घटक सिद्धांत द मैकग्रेगर दृ

D स्व सिद्धान्त रोजर्स

Ans- C

11. अभिप्रेरणा चक्र की अन्तिम अवस्था क्या है?

A चालक अवस्था

B चालक अवस्था में कमी तथा लक्ष्य प्राप्ति पर व्यक्तिनिष्ट सन्तोष एवं राहत की प्राप्ति

C उपयुक्त लक्ष्य को प्राप्त करना

D क्रियाप्रसूत व्यवहार

Ans- B

12. अभिप्रेरणा……. करती है ?

A व्यवहार का पथ प्रदर्शन

B व्यवहार का चुनाव

C व्यवहार में शक्ति संचालन

D उपर्युक्त सभी

Ans- D

13. “प्रभावी अधिगम प्रभावशाली अभिप्रेरणा पर निर्भर करता है। ” उपर्युक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

A फ्रेंडसन

B कुर्त लेविन

C रुदर फोर्ड 

D वेन हिले

Ans- A

14. परीक्षा की चिंता और असफलता का डर ……

A विद्यार्थियों को अधिगम के लिए आन्तरिक रूप से अभिप्रेरित करते है 

B अधिगम पर शून्य प्रभाव डालता हैं।

C प्रभावी अधिगम को सुसाधित करते हैं।

D अधिगम पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

Ans- D

15. अनुभूति, अधिगम और अभिप्रेरण के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है –

A अनुभूति हमें सीखने के लिए प्रेरित करने में कोई भूमिका नहीं निभाती हैं।

B कुछ नया सीखना इस बात पर निर्भर है कि हम उस पर कितनी पकड़ हैं।

C शिक्षण को स्वीकार करने के लिए अनुभूति को एक तरफ धकेलना होगा।

D अनुभूति अभिप्रेरण और अधिगम के साथ भावनात्मक रूप से परस्पर जुड़े हुए है । 

Ans- D

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment