Motivation Most Expected Question for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अगले माह जुलाई 2022 में राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे परीक्षा की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके साथ ही अब अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं क्योंकि परीक्षा के आयोजन में अब एक माह का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है.
यदि आप भी 23 और 24 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अभिप्रेरणा’ से पूछे जाने वाले (Motivation Most Expected Question for REET) संभावित सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.
अभिप्रेरणा पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—Motivation Most Expected Question for REET Exam 2022 level 1 and 2
Q. अभिप्रेरणा की उत्पत्ति का पहला कदम है
(a) आवश्यकता
(b) अंर्लोद
(c) प्रोत्साहन
(d) लक्ष्य
Ans-a
Q. एक अध्यापक को निम्नलिखित में से किस सहमत होना चाहिये–
(a) आन्तरिक अभिप्रेरणा तब होती है जब अधिगमकर्ता बाह्य संतोषजनक परिणाम का अनुभव करने के लिये कार्य करता है।
(b) ब्राह्म अभिप्रेरणा तब होती है जब अधिगमकर्त्ता ब्राह्म पुरस्कार प्राप्त करने के लिये कार्य करते हैं।
(c) ब्राह्म पुरस्कार से स्थायी व्यवहार परिवर्तन होता है।
(d) बाह्य पुरस्कार आंतरिक अभिप्रेरणा प्रदान करते हैं।
Ans-b
Q. एक व्यक्ति की “जीवन में नाम व प्रशंसा कमाने की इच्छा” किस प्रकार का अभिप्रेरक है ?
(a) बाह्य अभिप्रेरक
(b) दैहिक अभिप्रेरक
(c) आंतरिक अभिप्रेरक
(d) जन्मजात अभिप्रेरक
Ans-c
Q. अभिप्रेरणा सोपान के हिसाब से कौनसी प्रेरणा निम्नतम और निकटम है?
(a) सम्मान माँग
(b) सुरक्षा माँग
(c) शारीरिक माँग
(d) स्नेह / प्रेम माँग
Ans-c
Q. अनुमोदन अभिप्रेरण से तात्पर्य है–
(a) दूसरों पर चेतन या अचेतन रूप से वांछित प्रभाव की इच्छा।
(b) व्यक्ति द्वारा दूसरों से धनात्मक मूल्यांकन की उम्मीद करना।
(c) एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को शाब्दिक रूप से आघात पहुँचाना। लोगों के समूह में
(d) अपने साथियों एवं अन्य मान्यता प्राप्त करना।
Ans- b
Q. अभिप्रेरणा के स्वरूप में निम्नलिखित में से लक्षण है?
(a) निरन्तरता
(b) परिवर्तनशीलता
(c) शक्ति संचालन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans-d
Q. “मालमो” द्वारा दिया गया अभिप्रेरण है?
(a) संबंधन अभिप्रेरण
(b) आक्रमणशीलता अभिप्रेरण
(c) चिंता ह्रास अभिप्रेरण
(d) अनुमोदन अभिप्रेरण
Ans-c
Q. अभिप्रेरणा का घटक नहीं है
(a) स्मृति
(b) आवश्यकताएँ
(c) अन्तर्नोद
(d) लक्ष्य
Ans-a
Q. निम्नलिखित में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा की प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नहीं है
(a) यह व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जाता है।
(b) यह व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक आवश्यकताओं की सन्तुष्टि करता है।
(c) यह व्यक्ति को अप्रिय स्थिति से दूर रखता है।
(d) यह मनोवैज्ञानिक आकांक्षा को प्राप्त करने में हायता करता है।
Ans-c
Q. प्रेरणा, कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया हैं। उपर्युक्त परिभाषा संबंधित है
(a) लावेल
(b) गुड
(c) ऐवरिल
(d) ब्लेयर
Ans-b
Q. उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?
(a) मैस्लो द्वारा
(b) मैकक्लिीलैण्ड द्वारा
(c) सिम्पसन द्वारा
(d) एटकिन्सन
Ans-b
Q. गैरेट द्वारा किए गए प्रेरकों के वर्गीकरण से संबंधित नहीं है
(a) जैविक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) सामाजिक
(d) स्वाभाविक
Ans- d
Q. सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरण का कार्य नहीं है
(a) व्यवहार को शक्ति प्रदान करना ।
(b) व्यवहार को एक निश्चित दिशा प्रदान करना।
(c) व्यवहार को चयनात्मक करना ।
(d) व्यवहार को संकुचित करना ।
Ans-d
Q. अर्जित अभिप्रेरण से संबंधित असत्य कथन है
(a) ये जन्मजात नहीं होते
(b) ये सार्विक नहीं होते
(c) समस्थिति से कोई संबंध नहीं
(d) जीवित रहने के लिए आवश्यक है।
Ans-d
Q. एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके। यह विद्यार्थी रूप से अभिप्रेरित है
(a) वैयक्तिक
(b) आनुभविक
(c) कृत्रिम
(d) बाह्य
Ans-a
Q. शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है, अतः अध्यापक को कौनसा कार्य नहीं करना चाहिए ?
(a) कार्य के लक्ष्य को स्पष्ट करना।
(b) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना।
(c) इनामों का प्रलोभन देकर बालकों में प्रतिद्वन्दता पैदा करना ।
(d) बालकों में अपने कार्यों में सफल होने का अवसर प्रदान करना।
Ans-c
Q. मानवतावादी सिद्धांत में आवश्यकताओं का सही क्रम है
(a) सुरक्षा-स्नेह-सम्मान आत्म सिद्धि
(b) आत्मसिद्धि-स्नेह- सुरक्षा-सम्मान
(c) स्नेह-सम्मान – सुरक्षा – आत्मसिद्धि
(d) सम्मान – स्नेह – सुरक्षा-आत्मसिद्धि
Ans-a
Q. मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धांत को कहा जाता है
(a) शारीरिक सिद्धांत
(b) अन्तर्नोद सिद्धांत
(c) दृढ़ इच्छाशक्ति सिद्धांत
(d) आवश्यकता का सिद्धांत
Ans-d
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘अभिप्रेरणा’ (Motivation Most Expected Question for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Kya evs k question bhi topic wise mil jate to achcha tha